एक्सप्लोरर
पेट लवर्स हैं बॉलीवुड के ये बड़े स्टार्स, लिस्ट में शामिल सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक का नाम
Celebs Own Expensive Pets : सलमान खान से लेकर आलिया भट्ट तक बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्स हैं जो जानवरों से बेहद प्यार करते हैं. इतना ही नहीं इन सेलेब्स ने जानवरों को पाल भी रखा है.

सेलेब्स अपने पेट्स पर हजारों रुपये भी खर्च करते हैं. चलिए जानते हैं कि किस एक्टर्स के पास कौन सा पेट है और वो उन पर कितना पैसा खर्च करते हैं.
1/7

आलिया भट्ट के पास एक बेहद क्यूट बिल्ली है. वो अक्सर अपनी बिल्ली एडवर्ड संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. एक्ट्रेस को उनकी ये बिल्ली उनके एक्स बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ मल्होत्रा ने गिफ्ट की थी, जो अब तक उनके पास है .
2/7

जानवरे के लिए सलमान खान का प्यार तो किसी से छिपा नहीं है. भाईजान ने 2 डॉग्स पाले हुए थे, जिनमें से एक नाम माईजान था. हालांकि एक्टर के दोनों ही डॉग अब इस दुनिया में नहीं है. लेकिन सलमान के पास एक सेंट बर्नर्ड है जिसकी कोस्ट 50 हजार रुपये तक है.
3/7

शाहरुख खान भी पेट लवर हैं और उनके पास दो माल्टीज़ कुत्ते और एक लैब्राडोर है. एक्टर अपने इन कुत्तों पर 30 हजार से 50 हजार खर्च करते हैं.
4/7

अनुष्का शर्मा के पास एक लैब्राडॉग है जिसका नाम ड्यूड है. एक्ट्रेस के इस डॉग की कोस्ट 70 से 80 हजार रुपये है.
5/7

प्रियंका चोपड़ा के पास जर्मन शेफर्ड, एक हस्की शेफर्ड मिक्स और एक चिहुआहुआ है. उनके इन पेट्स पर लगभग 25 से 50 हजार रुपये तक का खर्चा होता है.
6/7

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पास सबसे बड़े डॉग्स में से एक ग्रेट डेन है. उनके इस पेट का नाम शानोक है. बिग बी अपने पेट पर 20 से 40 हजार रुपये खर्चा करते हैं.
7/7

इस सभी स्टार्स में से जैकलीन फर्नांडिज सबसे बड़ी पेट लवर हैं. उनके पास 7 डॉग 2 बिल्लियां और मछलियों का एक टैंक भी है. एक्ट्रेस अपने इन सभी पेट्स पर 50 से 60 हजार रुपये खर्चा करती हैं.
Published at : 13 Mar 2024 08:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion