Salman Khan से लेकर वरुण धवन तक.. रेयर बीमारियों से जूझ चुके हैं कई स्टार्स, एक को सुसाइड का भी आया था ख्याल
फिल्म भेड़िया के प्रमोशन के दौरान एक्टर वरुण धवन ने अपनी रेयर बीमारी का खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें वेस्टिबुलर हाइपोफंक्शन नाम की एक अजीब बीमारी है. इसमें इंसान अपने शरीर का बैलेंस खो देता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुपरस्टार सलमान खान भी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया नाम की बीमारी से जूझ चुके हैं. ये बीमारी चेहरे में ट्राइजेमिनल नर्व की सूजन की वजह से होती है इसमें तेज दर्द हो सकता है. इसे 'सुसाइड डिजिज' भी कहा जाता है. दरअसल इससे परेशान होकर कई बार मरीजों में सुसाइड करने के ख्याल भी आने लगते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान ने पहली बार 2001 में कंडीशन के बारे में खुलासा किया था.
एक्ट्रेस यामी गौतम ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी स्किन प्रॉब्लम की रेयर बीमारी का खुलासा किया था. उन्हें केराटोसिस-पिलारिस नाम की एक अजीब बीमारी है. इसमें स्किन काफी ड्राई हो जाती है और छोटे-छोटे बम्पस से भर जाती है. कई बार कुछ एरिया ड्राई हो जाता है.
बॉलीवुड के मोस्ट हैंडसम हंक ऋतिक रोशन भी क्रॉनिक सबड्यूरल हेमेटोमा नाम की एक अजीब बीमारी से जूझ चुके हैं. ये एक हेमेटोमा है जो अक्सर ट्रॉमैटिक ब्रेन इंजरी से जुड़ी होती है.
‘शाकुंतलम’ एक्ट्रेस सामंथा रुख प्रभु भी मायोसिटिस नामक ऑटोइम्यून बीमारी से जूझ रही हैं. ये बीमारी मसल्स को इफेक्ट करती है और उन्हें कमजोर, दर्दनाक और थका देती है.
एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को भी एक रेयर बीमारी है. वे बल्जिंग डिस्क की समस्या से पीड़ित हैं इसमें इंसान ज्यादा देर तक बैठ नहीं पाता है और उसकी कमर में दर्द होने लगता है.
हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस करने की वजह से सुर्खियों में छाई एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज भी अजीब बीमारी से जूझ रही हैं. उन्हें बॉडी डिसमॉर्फिक डिसऑर्डर की समस्या है. इस वजह से परेशान होकर इलियाना ने सुसाइड करने का भी सोचा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -