सलमान खान से लेकर वरीना हुसैन तक, इन सितारों का अफगानिस्तान से है बेहद खास और इमोशनल कनेक्शन
अफगानिस्तान इन दिनों अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा है. इस देश की तबाही पर पूरी दुनिया मौन खड़ी है. बॉलीवुड का भी अफगानिस्तान से खास नाता रहा है. हिन्दी सिनेमा में कई ऐसी हस्तियां है जिनका जन्म भले ही हिन्दुस्तान में हुआ हो लेकिन उनकी जड़े अफगानिस्तान से जुड़ी है और कुछ ऐसे है जो वहां के हालातों के चलते देश छोड़कर भारत में बस गए
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबॉलीवुड के लेखक और कई पुरानी फिल्मों में एक्टिंग का जौहर दिखा चुके सलीम खान का अफगानिस्तान से खास कनेक्शन है. सलीम खान अफगानी मूल से हैं. उनके पूर्वज अफगानिस्तान में मची मारकाट से परेशान होकर हिन्दुस्तान में शरण लेने आए थे. राजा होल्कर ने उन्हें शरण दी. उनके पूर्वज इंदौर में बस गए.
सुपर स्टार सलमान खान सलीम खान के बेटे हैं तो जाहिर है कि वो भी अफगानी मूल के ही है. सलीम खान ने डोगरा राजपूत सुशीला चरक से शादी की जो बाद में सलमा खान बन गई. इस तरह सलमान की परवरिश हिन्दू और मुस्लिम दोनों धर्मों के मुताबिक हुई
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर एक्टर फिरोज खान भी अफगानिस्तान के पठान थे. फिरोज खान और उनकी भाई संजय खान दोनों अफगानी मूल के हैं.
90 के दशक में कादर खान ने अपनी एक्टिंग से लोगों पर गहरी छाप छोड़ी थी. कादर खान का जन्म काबुल में हुआ था. उनके पिता कंधार के रहने वाले थे. बाद में उनका परिवार मुंबई आकर बस गया.
अ्र्शी खान का जन्म भी अफगानिस्तान में हुआ, जब वो चार साल की थी तब उनका परिवार मध्यप्रदेश के भोपाल में आकर बस गया था. हाल में एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि उनके कई रिश्तेदार और दोस्त अब भी वहां पर रहते हैं.
फिल्म 'लवयात्री' से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली वरीना हुसैन भी अफगानिस्तान से हैं. वो भारत में मॉडलिंग के लिए आईं थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -