IN PICS: भतीजे की मौत पर सलमान खान ने यूं जताया दुख, जानें कौन थे अब्दुल्लाह खान
पहले कहा जा रहा था कि अब्दुल्लाह की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हुई है. लेकिन परिवार से जुड़े सूत्रों ने इससे इंकार किया है. (सभी तस्वीरें- इंस्टाग्राम @aaba81)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअब्दुल्लाह खान पहले सलमान खान के पैतृक शहर इंदौर में ही रहा करते थे. लेकिन 10 साल पहले मुम्बई में शिफ्ट हो गये थे और सलमान खान के 'बीइंग ह्यूमन फाउंडेशन' से जुड़ गये थे.
खुद सलमान खान ने भी उनकी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'तुम हमेशा याद आआगे.'
जानकारी के मुताबिक दो दिन पहले उन्हें असहज महसूस हुआ तो वो खुद ही जाकर अंधेरी स्थित धीरूभाई कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भर्ती हो गये थे, मगर जब सलमान खान को इस बात का पता चला तो उन्होंने अब्दुल्लाह को धीरूभाई कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से निकालकर बांद्रा के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया था.
अब्दुल्लाह खान को बॉडी बिल्डिंग का बेहद शौक था. यूं तो वो बेहद हट्टे-कट्टे थे, मगर उन्हें डायबिटीज की शिकायत थी.
बता दें कि सलमान खान रिश्ते में अब्दुल्लाह खान के चाचा लगते हैं. यानी अब्दुल्लाह, सलमान खान की बुआ के बेटे के बेटे थे. पारिवारिक सूत्र के मुताबिक, वे लगभग 10 साल पहले मुंबई में शिफ्ट हो गये थे.
सलमान खान के भतीजे अब्दुल्लाह खान का मुंबई के लीलावती अस्पताल में सोमवार की रात को निधन हो गया है. वह 38 साल के थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -