Sam Bahadur Teaser Launch Event: बढ़ी हुई दाढ़ी..आंखों पर चश्मा लगाए कूल लुक में दिखे विक्की कौशल, फातिमा सना शेख ने व्हाइट साड़ी में लूटी लाइमलाइट
विक्की कौशल की फिल्म ‘सैम बहादुर’ का उनके फैंस काफी वक्त से इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में फिल्म का टीजर लॉन्च हुआ. जिसके लिए मुंबई में एक ग्रैंड इवेंट रखा गया. इसमें फिल्म की पूरी कास्ट एकसाथ नजर आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस दौरान विक्की कौशल ने अपनी कोस्टार फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा के साथ रेड कार्पेट पर जमकर पोज दिए.
अपनी मोस्ट अवेटिड फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट में विक्की का कूल लुक देखने को मिला. उन्होंने ब्राउन टीशर्ट के साथ ब्लैक जैकेट और कार्गो ट्राउजर कैरी किया था.
फातिमा सना शेख और सान्या मल्होत्रा अपनी फिल्म के टीजर लॉन्च इवेंट में ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थीं. उनका ये लुक देखते ही बन रहा है.
फातिमा सना शेख इस इवेंट में व्हाइट साड़ी पहनकर आई थीं. उन्होंने बालों में बन बनाया था और चोकर नेकलेस के साथ मैचिंग ईयररिंग्स कैरी किए थे. एक्ट्रेस का लुक अप्सरा से कम नहीं लग रहा था.
वहीं सान्या मल्होत्रा इस दौरान येलो साड़ी में हुस्न के जलवे बिखेरती नजर आईं. सान्या ने भी बालों में बन बनाया था औऱ एक हाथ में ढेर सारी पिंक चूड़ियां पहनी हुई थी.
बता दें कि इस फिल्म में एक बार फिर विक्की कौशल आर्मी ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं. वहीं फातिमा फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अवतार में दिखेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -