Wedding Album: शादी में बड़े-बड़े नायाब हीरो के गहनों से लेकर सोने के जोड़े में लदे थे सामंथा और नागा चैतन्य, देखिए 10 करोड़ की शादी की Inside Photos
दोनों की शादी बहुत कम वक्त ही चल पाई, साल 2017 में इस कपल ने गोवा में ग्रैंड डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. ये शादी इतनी ग्रैंड थी कि इसके चर्चे दुनिया भर में रहे. (फोटो- इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शादी का बजट 10 करोड़ बताया जाता है और शादी में सबसे बड़ा खर्चा दुल्हे राजा और दुल्हनिया के जोड़े और गहनों पर किया था. (फोटो- इंस्टाग्राम)
शादी में सामंथा ने सोने में जड़े नायाब और बेशकीमती हीरो मोतियो के गहने पहने थे. इसके साथ ही रिपोर्ट्स के अनुसार बताया जाता है कि सामंथा ने शादी में जो सिल्क साड़ी पहनी थी उसपर सोने की जरी का वर्क था. (फोटो- इंस्टाग्राम)
वहीं बात करें सामंथा के सगाई लुक की तो सगाई के लिए भी उन्होंने सगाई में भी साड़ी ही पहनी थी. (फोटो- इंस्टाग्राम)
ये सगाई सेरेमनी हैदराबाद के N-Convention Centre में हुई थी. इस स्पेशल दिन के मौके पर सामंथा ने Krisha Bajaj के द्वारा डिजाइन की गई आइवरी साड़ी पहनी थी. (फोटो- इंस्टाग्राम)
इस साड़ी साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज कैरी किया था. इस लुक में सामंथा हू ब हू किसी रानी जैसी दिखाई दे रही थीं. (फोटो- इंस्टाग्राम)
उनकी साड़ी में खास बात ये थी कि, उसमें सामंथा और नागा की लव स्टोरी को दर्शाया गया था. (फोटो- इंस्टाग्राम)
वहीं इस दौरान नागा ने नीले रंग का सूट पहना हुआ था. इस तस्वीर में आप सगाई की डेकोरेशन देख सकते हैं. इस तस्वीर को देखने के बाद यही लग रहा है कि जैसे ये सगाई जन्नत में हुई हो. (फोटो- इंस्टाग्राम)
सामंथा और नागा ने गोवा में दो रीति-रिवाज से शादी की थी. हिंदू शादी में, सामंथा ने नागा की दादी डी राजेश्वरी के द्वारा गिफ्ट की हुई आईवरी कांजीवरम सिल्क साड़ी पहनी थी. (फोटो- इंस्टाग्राम)
इस साड़ी को उन्होंने क्रिम्सन सब्यसाची के ब्लाउज के साथ पेयर किया था. (फोटो- इंस्टाग्राम)
अपने लुक को कंप्लीट करने के लिए टेंपल ज्वैलरी पहन रखी थी, जिसमें एक्ट्रेस बेहद ही खूबसूरत लग रही थीं. दूसरी ओर, नागा रेशम की धोती और शर्ट में काफी हैंडसम लग रहे थे. (फोटो- इंस्टाग्राम)
क्रिश्चियन शादी में सामंथा Krisha Bajaj के ऑफ शोल्डर गाउन में किसी परी की तरह इठलाती दिखाई दे रही थीं. (फोटो- इंस्टाग्राम)
दो शादियों के बाद सामंथा और नागा के लिए दो रिसेप्शन पार्टियां भी रखी गई थीं. पहली पार्टी नागा के चाचा सुरेश दग्गुबाती ने चेन्नई के Taj Coromandel में 21 अक्टूबर 2017 को रखी थी. (फोटो- इंस्टाग्राम)
अपनी मेहंदी सेरेमनी में सामंथा ने Krisha Bajaj के द्वारा डिजाइन किया हुआ ब्लू कलर का लहंगा पहना था. उनके लहंगे में सिल्क रेशम की कढ़ाई की गई थी, जिसमें ग्लास बीडिंग, सेक्विन और क्रिस्टल की डीटेलिंग थी. (फोटो- इंस्टाग्राम)
सामंथा और नागा ने अपनी ग्रैंड शादी में करीब 10 करोड़ रुपए खर्च किए थे. इस शादी में 150 लोग शामिल हुए थे. (फोटो- इंस्टाग्राम)
सामंथा और चैतन्य ने अपने स्पेशल मेहमानों के लिए चार्टर्ड फ्लाइट बुक की थी, जिसमें साउथ के स्टार्स महेश बाबू, प्रभास, चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, राम चरण और कुछ अन्य लोग आए थे.
अब शादी के बजट के बाद एलीमनी की रकम भी खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. एलीमनी की ये रकम शादी के पूरे बजट से पूरे पांच गुना ज्यादा है. (फोटो- इंस्टाग्राम)
ईटाइम्स ने सामंथा और नागा चैतन्य के तलाक से लेकर एलीमनी तक बहुत अहम जानकारी दी हैं. इस रिपोर्ट में तलाक के कारण से लेकर एलीमनी की रकम तक बहुत कुछ साफ बताया गया है. बताया जा रहा है कि सामंथा को तलाक के लिए गुजारा भत्ता के रूप में कुल 50 करोड़ रुपये मिलेंगे, जिसमें अचल संपत्ति और वर्तमान संपत्तियां शामिल हैं. (फोटो- इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -