Love Mark: कभी प्यार में पागल Naga-Samantha ने एक दूसरे के शरीर पर बना दिए थे ऐसे निशान, देखिए सिजलिंग तस्वीरें
साउथ सुपरस्टार्स सामंथा (Samantha) और नागा चैतन्या (Naga Chaitanya) इन दिनों अपने तलाक को लेकर छाए हुए हैं. कपल का कहना है कि दोनों तलाक के बाद भी एक दूसरे के साथ दोस्ती जारी रखने वाले हैं. बता दें कि अब तलाक लेने वाला ये जोड़ा कभी एक दूसरे के प्यार में बुरी तरह पागल था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआपको बता दें कि सामंथा और नागा दोनों ही टैटू के खासा शौकीन हैं और रिलेशन के दौरान दोनों ने एक दूसरे के लिए लव मार्क के तौर पर एक जैसा और एक ही जगह टैटू गुदवाया था. इस तस्वीर में आप दोनों की कलाई के साइड में इस टैटू को फ्लॉन्ट करते देख सकते हैं.
सामंथा टैटू की दीवानी हैं और उन्होंने शरीर के कई अंगो पर सिजलिंग टैटू गुदवाए हुए हैं. इस तस्वीर में आप सामंथा को ब्लाउज के नीचे वाले हिस्से में बना टैटू फ्लॉन्ट करते देख सकते हैं.
सामंथा ने अपनी बैक पर सभी जबरदस्त टैटू गुदवाया हुआ है जिसे वो अक्सर ही फ्लॉन्ट करती दिखाई देती हैं.
बता दें कि सामंथा इन दिनों पर्सनल लाइफ के बुरे दौर का सामना कर रही हैं.
सामंथा साउथ फिल्मों की मंजी हुई स्टार है और पिछले दिनों उन्होंने वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 में अपनी परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफें बटोरी हैं.
बता दें कि सामंथा और नागा की ग्रैंड वेडिंग दुनिया भर में खूब सुर्खियों में रही थी और अब उनके तलाक के चर्चे भी हर किसी की जुबान पर चढ़े हुए हैं.
सामंथा और नागा की रोमांटिक कैमिस्ट्री के सभी दीवाने हैं हालांकि अभी साफ नहीं है कि ये जोड़ी परदे पर साथ भी साथ दिखाई देगी या नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -