एक्सप्लोरर
Samantha-Naga Divorce: नागा संग तलाक के बाद यूं Chill कर रही हैं Samantha, पहले से भी ज्यादा बिंदास हो गई हैं अक्केनी परिवार की बहू
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/990ebb572efe4ff73ad474fa365fdf1e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सामंथा रुथ प्रभु
1/6
![Samantha-Naga Chaitanya Divorce: साउथ की फेमस स्टार सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाने से कुछ दिन पहले ही नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक की घोषणा कर दी है. दोनों के फैन्स को ये खब सुनकर काफी झटका लगा है. वहीं सामंथा भी अभी इस गम से बाहर नहीं निकल पाई हैं. उनके चेहरे पर गम की लकीर साफ दिखाई दे रही हैं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए इन दिनों वो कई अलग-अलग चीजें कर रही हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं कि, आखिर कैसे सामंथा नागा चैतन्य को भुलाकर अपनी लाइफ में मूव ऑन कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/06c34d2b51460f66e0f4213d6267753622d1a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Samantha-Naga Chaitanya Divorce: साउथ की फेमस स्टार सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) ने अपनी शादी की चौथी सालगिरह मनाने से कुछ दिन पहले ही नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) से तलाक की घोषणा कर दी है. दोनों के फैन्स को ये खब सुनकर काफी झटका लगा है. वहीं सामंथा भी अभी इस गम से बाहर नहीं निकल पाई हैं. उनके चेहरे पर गम की लकीर साफ दिखाई दे रही हैं और अपनी लाइफ में आगे बढ़ने के लिए इन दिनों वो कई अलग-अलग चीजें कर रही हैं. चलिए आपको भी दिखाते हैं कि, आखिर कैसे सामंथा नागा चैतन्य को भुलाकर अपनी लाइफ में मूव ऑन कर रही हैं.
2/6
![सामंथा ने हाल ही में जूनियर एनटीआर द्वारा आयोजित एक गेम शो में भी हिस्सा लिया था. जिसमें वो 25 लाख रुपये जीती थी. बिजी रहने का ये भी एक शानदार तरीका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/ca351b9af535803299c7e638e3662c39e71f1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सामंथा ने हाल ही में जूनियर एनटीआर द्वारा आयोजित एक गेम शो में भी हिस्सा लिया था. जिसमें वो 25 लाख रुपये जीती थी. बिजी रहने का ये भी एक शानदार तरीका है.
3/6
![सामंथा रूथ प्रभु के पास इस वक्त तीन प्रोजेक्ट्स हैं और बताया जा रहा है कि द फैमिली मैन 2 में काम करने के बाद से ही वो कई स्क्रिप्ट्स पढ़ रही थीं. इसके साथ ही वो कई एंडोर्समेंट और शूट में भी बिजी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/5e0e95992aa79148ab762a283ee167fe8b68d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सामंथा रूथ प्रभु के पास इस वक्त तीन प्रोजेक्ट्स हैं और बताया जा रहा है कि द फैमिली मैन 2 में काम करने के बाद से ही वो कई स्क्रिप्ट्स पढ़ रही थीं. इसके साथ ही वो कई एंडोर्समेंट और शूट में भी बिजी हैं.
4/6
![तलाक के बाद सोशल मीडिया पर भी लगातार सामंथा को ट्रोल किया है. भले ही ये वक्त सामंथा के लिए मुश्किल है लेकिन उन्होंने कभी ट्रोल्स के आगे हार नहीं मानी. अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अबॉर्शन की अफवाहों की निंदा की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/30390c9e5bb6dc9935bf8d6c19356adbc6e42.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तलाक के बाद सोशल मीडिया पर भी लगातार सामंथा को ट्रोल किया है. भले ही ये वक्त सामंथा के लिए मुश्किल है लेकिन उन्होंने कभी ट्रोल्स के आगे हार नहीं मानी. अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने एक पोस्ट शेयर करते हुए अबॉर्शन की अफवाहों की निंदा की थी.
5/6
![जानकारी के मुताबिक सामंथा तलाक के बाद उसी घर में रहेगी जहां वो नागा चैतन्य के साथ रहती थी क्योंकि ये घर सामंथा के नाम पर है जो खुद उन्होंने ही खरीदा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/a450050c0a602d22ba07f941afc767a5e71e7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानकारी के मुताबिक सामंथा तलाक के बाद उसी घर में रहेगी जहां वो नागा चैतन्य के साथ रहती थी क्योंकि ये घर सामंथा के नाम पर है जो खुद उन्होंने ही खरीदा था.
6/6
![इसके अलावा सामंथा के पास दो डॉगी हैश और साशा भी हैं. जिनके साथ वो अपना खाली वक्त बिताती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/30a1d1784efa4bd4942d799ed00a22c846f72.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा सामंथा के पास दो डॉगी हैश और साशा भी हैं. जिनके साथ वो अपना खाली वक्त बिताती हैं.
Published at : 12 Oct 2021 10:33 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)