एक्सप्लोरर
'काम के बदले ब्रेस्ट सर्जरी कराने का बनाया गया था दबाव', सालों बाद एक्ट्रेस का खुलासा, 11 साल से स्क्रीन से है दूर
बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस अब फिल्मों में नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें क्या-क्या प्रेशर झेलना पड़ा था.
![बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस अब फिल्मों में नहीं लेकिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हाल ही में अभिनेत्री ने बताया कि करियर के शुरुआती दौर में उन्हें क्या-क्या प्रेशर झेलना पड़ा था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/4ada2db3e01732c4af0105339201f01f1718010824557209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने कई फिल्मों में काम किया और इंडस्ट्री में पहचान भी बनाई. हालांकि शादी के बाद ये अदाकारा स्क्रीन से दूर है. वहीं अब सालों बाद एक्ट्रेस ने अपने शुरुआती करियर को लेकर चौंकाने वाला खुलासा है.
1/9
![हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं 'मुसाफिर', 'रेस', 'मैंने दिल तुझको दिया' जैसी फिल्मों के से मशहूर हुईं समीरा रेड्डी हैं. हालांकि कापी समय से एक्ट्रेस ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आई हैं. लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं.समीरा को अपने सफ़ेद बाल या अपनी एक्चुअल बॉडी टाइप को दिखाने में कोई परेशानी नहीं है जो कि सामान्य है. इस तरह वे रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए कई लोगों का इंस्पिरेशन बनी हुई हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/fd92e9ddee0e577af92993a5be679250e1c66.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं 'मुसाफिर', 'रेस', 'मैंने दिल तुझको दिया' जैसी फिल्मों के से मशहूर हुईं समीरा रेड्डी हैं. हालांकि कापी समय से एक्ट्रेस ऑन-स्क्रीन नजर नहीं आई हैं. लेकिन वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रही हैं.समीरा को अपने सफ़ेद बाल या अपनी एक्चुअल बॉडी टाइप को दिखाने में कोई परेशानी नहीं है जो कि सामान्य है. इस तरह वे रूढ़िवादिता को तोड़ते हुए कई लोगों का इंस्पिरेशन बनी हुई हैं.
2/9
![दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, समीरा ने कहा, “मैं इस बात पर जोर नहीं दे सकती कि मेरे करियर के टॉप मुझ पर बूब जॉब (ब्रेस्ट सर्जरी) कराने का कितना दबाव डाला गया था. बहुत से लोग कहते रहे, 'समीरा, सब लोग कर रहे हैं, आप क्यों नहीं?' लेकिन मैं अपने अंदर ऐसा कुछ नहीं चाहती थी.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/5ba1a4afa02a11c8fff91460835f9f4b987b5.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल हिंदुस्तान टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में, समीरा ने कहा, “मैं इस बात पर जोर नहीं दे सकती कि मेरे करियर के टॉप मुझ पर बूब जॉब (ब्रेस्ट सर्जरी) कराने का कितना दबाव डाला गया था. बहुत से लोग कहते रहे, 'समीरा, सब लोग कर रहे हैं, आप क्यों नहीं?' लेकिन मैं अपने अंदर ऐसा कुछ नहीं चाहती थी.”
3/9
![समीरा आगे कहती हैं, “यह ऐसा है जैसे आप कोई दोष छिपा रहे हैं लेकिन यह कोई दोष नहीं है, जिंदगी ऐसी ही है. मैं किसी ऐसे शख्स को जज नहीं करूंगी जो प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स कराना चाहता है, लेकिन जो चीज मेरे लिए काम करती है वह इंटरनल रूप से खुद को ठीक करना है.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/4e3e0a39946e0da0548353ff3cf9d0bbbeeb9.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समीरा आगे कहती हैं, “यह ऐसा है जैसे आप कोई दोष छिपा रहे हैं लेकिन यह कोई दोष नहीं है, जिंदगी ऐसी ही है. मैं किसी ऐसे शख्स को जज नहीं करूंगी जो प्लास्टिक सर्जरी और बोटोक्स कराना चाहता है, लेकिन जो चीज मेरे लिए काम करती है वह इंटरनल रूप से खुद को ठीक करना है.”
4/9
![ऐसे कई मौके आए हैं जब इंटरनेट ने समीरा की उम्र को स्वीकार करने के लिए उनकी तारीफ की है. मजाक में एक्ट्रेस कहती हैं कि काफी समय से गूगल ने उनकी गलत उम्र पकड़ ली थी, लेकिन उन्होंने इसे सही कराना सुनिश्चित किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/b04fb45cb5014ec47da9cf79e59a08784fb56.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे कई मौके आए हैं जब इंटरनेट ने समीरा की उम्र को स्वीकार करने के लिए उनकी तारीफ की है. मजाक में एक्ट्रेस कहती हैं कि काफी समय से गूगल ने उनकी गलत उम्र पकड़ ली थी, लेकिन उन्होंने इसे सही कराना सुनिश्चित किया.
5/9
![एक्ट्रेस बताती हैं,“लोगों ने कहा कि अब मैं अपनी स्किन के साथ ज्यादा खुश और ज्यादा कंफर्टेबल दिखती हूंय मैं 28 साल की उम्र में तराशा हुई दिखती था, लेकिन 45 साल की उम्र में वार्मथ और कंफर्ट महसूस होता है. जब मैं 40 साल की थी, तो इंटरनेट पर मेरी उम्र 38 साल थी. लेकिन मैंने इसे तुरंत बदल लिया क्योंकि मुझे 40 साल का होने पर गर्व था। इंटरव्यू में इतना फेंक फेंक के गूगल ने गलत उम्र निकाली.''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/65c60b5ab6b071bf29d8962d7093f04517408.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस बताती हैं,“लोगों ने कहा कि अब मैं अपनी स्किन के साथ ज्यादा खुश और ज्यादा कंफर्टेबल दिखती हूंय मैं 28 साल की उम्र में तराशा हुई दिखती था, लेकिन 45 साल की उम्र में वार्मथ और कंफर्ट महसूस होता है. जब मैं 40 साल की थी, तो इंटरनेट पर मेरी उम्र 38 साल थी. लेकिन मैंने इसे तुरंत बदल लिया क्योंकि मुझे 40 साल का होने पर गर्व था। इंटरव्यू में इतना फेंक फेंक के गूगल ने गलत उम्र निकाली.''
6/9
![समीरा ने ये भी खुलासा किया कि जब वह शुरू में सोशल मीडिया से जुड़ी थीं तो उनसे फिल्टर का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता था. वह कहती हैं, ''मैंने कहा था कि जब स्किन खराब होगी तो मैं अपनी स्किन दिखाऊंगी, मैं अपना सेल्युलाईट और अपना वजन दिखाऊंगी. मैं यह हूं. मैं 36-24-36 का परफेक्ट फिगर बनने के बजाय ऐसा करने के लिए ज्यादा थैंकफुल हूं, मैं रियल बन जाती हूं जो मैं एक्ट्रेस होने के दौरान कभी नहीं कर पाती थी. ''](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/600a926ef7cb175e5277e368c61fd2a239842.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समीरा ने ये भी खुलासा किया कि जब वह शुरू में सोशल मीडिया से जुड़ी थीं तो उनसे फिल्टर का इस्तेमाल करने के लिए कहा जाता था. वह कहती हैं, ''मैंने कहा था कि जब स्किन खराब होगी तो मैं अपनी स्किन दिखाऊंगी, मैं अपना सेल्युलाईट और अपना वजन दिखाऊंगी. मैं यह हूं. मैं 36-24-36 का परफेक्ट फिगर बनने के बजाय ऐसा करने के लिए ज्यादा थैंकफुल हूं, मैं रियल बन जाती हूं जो मैं एक्ट्रेस होने के दौरान कभी नहीं कर पाती थी. ''
7/9
![समीरा ने आगे कहा, “मेरे और मेरी ऑडियंस के बीच हमेशा पर्दा रहता था. हमने केवल वही किया जो लोग सुनना चाहते थे, लेकिन जब आप ये दिखाते हैं कि 'इस तरह जागते हुए उठो' तो यह लोगों को चिंता में डाल देता है. नहीं, आप ऐसा नहीं करते. मैं हर दिन पागलों की तरह उठती हूं, अपने बच्चों के पीछे भागती हूं.:](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/2834fc99f45ee089e42d26229ffe328d1bffa.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समीरा ने आगे कहा, “मेरे और मेरी ऑडियंस के बीच हमेशा पर्दा रहता था. हमने केवल वही किया जो लोग सुनना चाहते थे, लेकिन जब आप ये दिखाते हैं कि 'इस तरह जागते हुए उठो' तो यह लोगों को चिंता में डाल देता है. नहीं, आप ऐसा नहीं करते. मैं हर दिन पागलों की तरह उठती हूं, अपने बच्चों के पीछे भागती हूं.:
8/9
![समीरा आगे कहती हैं, “ लेकिन मुझमें 45 साल की उम्र में भी अमेंजिंग दिखने की क्षमता है और यह मेरे पास है. जब आप अपने सफ़ेद बाल, अपने पेट की चर्बी और अपने स्ट्रेच मार्क्स दिखाते हैं, तो किसी को लगता है कि 'मेरे जैसा कोई और भी है' और इससे उन पर से प्रेशर कम हो जाता है.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/4b9e26ea147218ec6ff38e19c2d784f68dd02.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
समीरा आगे कहती हैं, “ लेकिन मुझमें 45 साल की उम्र में भी अमेंजिंग दिखने की क्षमता है और यह मेरे पास है. जब आप अपने सफ़ेद बाल, अपने पेट की चर्बी और अपने स्ट्रेच मार्क्स दिखाते हैं, तो किसी को लगता है कि 'मेरे जैसा कोई और भी है' और इससे उन पर से प्रेशर कम हो जाता है.”
9/9
![बता दें कि फिलहाल समीरा सिल्वर स्क्रीन की चकाचौंध से दूर हैं और अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/10/fcb384f642f71ea6f7593fec358169b20a7fd.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि फिलहाल समीरा सिल्वर स्क्रीन की चकाचौंध से दूर हैं और अपनी फैमिली लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
Published at : 10 Jun 2024 02:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)