'तुम मजेदार नहीं हो...' फिल्म के सेट पर हीरो ने कही थी ऐसी बात, कास्टिंग काउच के चंगुल में फंसते-फंसते बची थीं ये हसीना

साल 2002 में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली ये हसीना बॉलीवुड से लेकर साउथ फिल्मों तक में नजर आईं. लेकिन महज 12 साल तक फिल्मों में काम करने के बाद उन्होंने एक्टिंग को अलविदा कह दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
समीरा ने बताया कि एक फिल्म के दौरान उन्हें अचानक बताया गया कि फिल्म में एक किसिंग सीन जोड़ा जाएगा. एक्ट्रेस ने कहा- 'यह पहले नहीं था इसलिए मुझे इससे दिक्कत थी. मेकर्स ने मुझे ये कहकर समझाने की कोशिश की कि आपने मुसाफिर में ऐसा किया था.'

ये एक्ट्रेस फिल्म 'मैंने दिल तुझको दिया' से डेब्यू करने वालीं समीरा रेड्डी थीं. समीरा रेड्डी ने यू टेल स्टोरी के एपिसोड में अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का एक्सपीरियंस शेयर किया.
समीरा ने आगे कहा, 'मैंने ऐसा किया था लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि मैं ऐसा करती रहूंगी, तब उन्होंने मुझसे कहा था कि प्लीज इसे हैंडल करें और याद रखें कि आप रिप्लेस की जा सकती हैं.'
समीरा रेड्डी ने आगे अपने साथ हुआ दूसरा कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस भी बताया. उन्होंने बताया कि एक एक्टर ने उनसे कहा था कि वे पहुंच से बहुत बाहर हैं. एक्ट्रेस ने बताया- 'उन्होंने मुझे बोरिंग कहा और कहा कि आप मजेदार नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि मुझे नहीं पता कि मैं आपके साथ दोबारा कभी काम करना चाहूंगा या नहीं.'
समीरा ने बताया कि उस फिल्म के बाद उन्होंने कभी उस हीरो के साथ काम नहीं किया. समीरा के मुताबिक सालों से फिल्म इंडस्ट्री में ये चलता आ रहा है और ऐसे में एक डिफेंस मेकैनिज्म की जरूरत है जो लोगों को इन गिद्धों से बचा सके.
इससे पहले समीरा रेड्डी ने बॉडी शेमिंग को लेकर भी बात की थी. उन्होंने ई-टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि लोग उनका मुकाबला उनकी बहनों से करते थे. ऐसा इसीलिए क्योंकि उनकी बहनें पतली और खूबसूरत थीं. वहीं समीरा का रंग सांवला था और उनका वजन काफी ज्यादा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -