Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
स्टोरी के नाम पर ‘कलंक’ हैं ये 5 पीरियड ड्रामा फिल्में, लिस्ट देखकर दिमाग हिल जाएगा
करण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक की पृष्ठभूमि 1945 की थी. लेकिन फिल्म में जो एक्टर्स ने कॉस्ट्यूम्स पहनी थी वो 21वीं शताब्दी के अनुरुप थी. मेकर्स ने फिल्म में सिर्फ विजुअल्स पर ही ध्यान दिया था और लॉजिक से तो मिलों दूर थी ये फिल्म. (Photo Credit- Dharma Production)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर ठग्स ऑफि हिंदोस्तां बुरी तरह से फ्लॉप तो हुई ही थी, लेकिन ये सीरियस फिल्म पूरी तरह से कॉमेडी बनकर रह गई. (Photo Credit- Yash Raj Films)
इस फिल्म में ऐसी कई गलतियां हैं, जिसे जब आप फिल्म देखेंगे तो खुद समझ जाएंगे. (Photo Credit- Yash Raj Films)
ऋतिक रोशन स्टारर मोहेन जोदड़ो तो एकदम डिजास्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में कई गलतियां देखी गई थीं, जो इस फिल्म के लिए खतरनाक साबित हुईं. फिल्म में इंडस वैली के गरीबों को लाइट्स के साथ दिखाया गया था. (Photo Credit- UTV Motion Pictures)
फिल्म में कई बार कॉन्टिन्यूइटी इश्यूज देखने को मिले. इसके अलावा पूजा हेगड़े के ब्लाउज को जिस तरीके से डिजाइन किया गया था, शायद ही उस वक्त में ऐसे कोई पहनता होगा. फिल्म में कई जगह गलत चीजें ही परोसी गईं. (Photo Credit- UTV Motion Pictures)
शाहरुख खान और करीना कपूर की फिल्म अशोका 200ते हैं. 1 में रिलीज हुई थी. ये फिल्म जिस दौर में बनी थी उस वक्त काफी एफर्ट्स लगे थे. देखा जाए तो अशोका को यूनिफॉर्मड फिल्म मेकिंग की शुरुआत भी मान सकते हैं. (Photo Credit- Youtube)
फिल्म के एक सीन में छोटे बच्चे को सॉरी बोलते हुए दिखाया गया है. लेकिन ये फिल्म राजा-महराजाओं की पृष्टभूमि पर बनी थी, उस वक्त कोई इंग्लिश में बात नहीं करता था. (Photo Credit- Youtube)
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज 3 जून को रिलीज की गई थी. इस फिल्म में 12वीं शताब्दी के शासक पृथ्वीराज और उनके साथियों को गुत्साखी माफ, शुक्रिया और इश्क जैसे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए सुना गया. दरअसल फारसी भाषा उस दौर में उपमहाद्वीप में नहीं आई थी, ऐसे में ये सवाल जरूर उठता है कि 12वीं शताब्दी का सम्राट फारसी कैसे बोल सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -