एक्सप्लोरर
कभी सना खान को मुफ्ती अनस ने कहा था बाजी, बाद में की शादी... अब कपल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान
बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने जब से मौलाना मुफ्ती अनस से निकाह किया है. तभी से वह काफी सुर्खियों में आ गईं. अनस पहले सना को बाजी बुलाया करते थे. दोनों की लवस्टोरी बेहद ही खास है.
![बॉलीवुड की पूर्व एक्ट्रेस सना खान ने जब से मौलाना मुफ्ती अनस से निकाह किया है. तभी से वह काफी सुर्खियों में आ गईं. अनस पहले सना को बाजी बुलाया करते थे. दोनों की लवस्टोरी बेहद ही खास है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/a1267724654ae5aab5a5e31f47f93b871681219947426654_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना खान के पति मौलाना मुफ्ती अनस ने पहली मुलाकात में बुलाया था उन्हें बाजी (Photo- Instagram)
1/6
![सना खान बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में एक मानी जाती है. उन्होंने मौलाना मुफ्ती अनस के साथ निकाह किया. जल्दी ही सना खान मां बनने वाली हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/6cb1e1f9480c182a5760f4e4b50646cdb332f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना खान बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्रियों में एक मानी जाती है. उन्होंने मौलाना मुफ्ती अनस के साथ निकाह किया. जल्दी ही सना खान मां बनने वाली हैं.
2/6
![सना खान और मौलाना मुफ्ती अनस की लव स्टोरी बेहद ही खास है. मौलाना मुफ्ती अनस ने दीनी चैनल ऑफिशियल नामक एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए सना के साथ अपनी लव स्टोरी साझा की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/ca0e7013b0d704133ff491cf0be99f61f6ddb.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सना खान और मौलाना मुफ्ती अनस की लव स्टोरी बेहद ही खास है. मौलाना मुफ्ती अनस ने दीनी चैनल ऑफिशियल नामक एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू देते हुए सना के साथ अपनी लव स्टोरी साझा की.
3/6
![इंटरव्यू के दौरान मौलाना मुफ्ती अनस ने यह खुलासा किया कि उन्होंने सना खान के साथ पहली मुलाकात में उन्हें बाजी यानी की बहन कहकर बुलाया था. इतना ही नहीं वह यह भी बताते हैं कि मुझे इस बात का कोई भी अंदाजा था ही नहीं कि वह भविष्य में मेरी पत्नी बन जाएंगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/06d858cc864bf401542ce7d743677773ad369.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इंटरव्यू के दौरान मौलाना मुफ्ती अनस ने यह खुलासा किया कि उन्होंने सना खान के साथ पहली मुलाकात में उन्हें बाजी यानी की बहन कहकर बुलाया था. इतना ही नहीं वह यह भी बताते हैं कि मुझे इस बात का कोई भी अंदाजा था ही नहीं कि वह भविष्य में मेरी पत्नी बन जाएंगी.
4/6
![इसी इंटरव्यू के दौरान मौलाना मुफ्ती अनस बताते हैं कि 2017 में उनकी मुलाकात सना खान के साथ मक्का में हुई. जिसके बाद में वह मुझे पसंद करने लगे. जिसके बाद किसी कॉमन फ्रेंड से उनका नंबर लिया और उन्हें मैसेज कर दिया. एक्ट्रेस ने 3 दिन तक उस मैसेज का कोई भी जवाब नहीं दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/fc91d5e63f090b175ef15b5ac10ec25386a49.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसी इंटरव्यू के दौरान मौलाना मुफ्ती अनस बताते हैं कि 2017 में उनकी मुलाकात सना खान के साथ मक्का में हुई. जिसके बाद में वह मुझे पसंद करने लगे. जिसके बाद किसी कॉमन फ्रेंड से उनका नंबर लिया और उन्हें मैसेज कर दिया. एक्ट्रेस ने 3 दिन तक उस मैसेज का कोई भी जवाब नहीं दिया था.
5/6
![मौलाना मुफ्ती अनस इस इंटरव्यू में बताते हैं कि वह मुझसे बहुत कम बात करती थी. इतना ही नहीं वह मुझे ब्लॉक कर देती थी. लेकिन जब उन्हें मुझसे कुछ पूछना होता तो अनब्लॉक कर देती और बाद में फिर ब्लॉक कर देती.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/32e051977c37373c236598037196926e2b13f.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौलाना मुफ्ती अनस इस इंटरव्यू में बताते हैं कि वह मुझसे बहुत कम बात करती थी. इतना ही नहीं वह मुझे ब्लॉक कर देती थी. लेकिन जब उन्हें मुझसे कुछ पूछना होता तो अनब्लॉक कर देती और बाद में फिर ब्लॉक कर देती.
6/6
![मौलाना मुफ्ती अनस, सना खान के बारे में बताते हैं कि वह उन्हें अच्छा इंसान नहीं मानती थी. जिस वजह से उनसे बात करने में भी उन्हें झिझक लगती थी. लेकिन बाद में अनस ने मौलाना को सना खान को समझाने के लिए कहा और उनके कहने पर समझ गई थी. बाद में 2020 में सना खान, मौलाना मुफ्ती अनस के साथ निकाह के लिए राजी हुई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/11/a45345522b6e8d043f2f0976fae207fc89707.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मौलाना मुफ्ती अनस, सना खान के बारे में बताते हैं कि वह उन्हें अच्छा इंसान नहीं मानती थी. जिस वजह से उनसे बात करने में भी उन्हें झिझक लगती थी. लेकिन बाद में अनस ने मौलाना को सना खान को समझाने के लिए कहा और उनके कहने पर समझ गई थी. बाद में 2020 में सना खान, मौलाना मुफ्ती अनस के साथ निकाह के लिए राजी हुई.
Published at : 12 Apr 2023 07:43 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)