Sana Khan Hajj Photo : पति के साथ हज करने पहुंचीं सना ख़ान, लिखा 'मैं तहे दिल से आपसे माफी मांगती हूं'
शोबिज़ की दुनिया से अलविदा कह चुकीं सना खान अब पूरी तरह अल्लाह की राह पर हैं. बकरीद से पहले सना अपने पति के साथ हज करने पहुंची हुई हैं. मदीना रवाना होने से पहले सना ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतस्वीर शेयर करते हुए सना ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा है जिसमें उन्होंने उन तमाम लोगों से माफी मांगी है जिनका उन्होंने कभी दिल दुखाया हो.
अपने कैप्शन में सना ने लिखा, 'आज अल्लाह ताला के करम से हज के लिए मीना रवाना होने वाली हूं. अपने तमाम भाई-बहनों से दरख्वास्त है कि मेरी तरफ से किसी को ज़हनी या जिस्मानी तकलीफ पहुंची हो तो मुझे अल्लाह ताला के खुश नूदी के लिए माफ फरमा दें'.
आगे सना ने लिखा 'मैं ताहे दिल से आप सबसे माफ़ी मांगती हूं. अल्लाह ताला आपको अजरे अज़ीम अता फरमाए. अमीन आप की बहन सना सैयद'
इससे पहले सना उम्रह (Umrah) के लिए गई थीं तब भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर कर मक्का का दीदार कराया था. तस्वीर में सना और उनके पति अनस दोनों की सफेद चादर में नज़र आ रहे थे.
आपको बता दें कि सना लंबे समय पहले ही शोबिज़ की दुनिया से पूरी तरह मुंह मोड़ चुकी हैं. सना अब न किसी शो में नज़र आती हैं ना ही किसी फिल्म में.
सना अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर इबादत करते हुए भी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिनमें वो लोगों को नेक राह पर चलने की हिदायत देती हैं.
सना ने जब से अल्लाह की राह को अपनाया है तब से वो बुर्के या हिजाब में रहती हैं. सना ने वेस्टर्न से रहना पूरी तरह छोड़ दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -