जब पैसों की तंगी से जूझ रहे थे संदीप रेड्डी वांगा, तब फैमिली ने यूं की थी 'एनिमल' डायरेक्टर की मदद! बेचनी पड़ गई थी पुश्तैनी जमीन
संदीप वांगा रेड्डी इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'एनिमल' को लेकर सुर्खियों में हैं. रणबीर कपूर स्टारर उनकी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर गई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंदीप वांगा रेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 800 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई कर ली है. वहीं घरेलू बॉक्स ऑफिस पर भी 500 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है.
लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज अपने डायरेक्शन का लोहा मनवा रहे डायरेक्टर ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है? यहां तक कि पैसों के तंगी के चलते उन्हें अपनी पुश्तैनी जमीन तक बेचनी पड़ी थी.
दरअसल 'एनिमल' में रणबीर कपूर के जीजा का किरदार निभाने वाले एक्टर सिद्धार्थ कार्निक ने सिद्धार्थ कानन को दिए एक इंटरव्यू में संदीप वांगा रेड्डी को लेकर बात की. उन्होंने कहा कि लोग डायरेक्टर की समझ पर सवाल उठाते हैं, लेकिन उन्हें नहीं पता कि उन्होंने अपनी लाइफ में कितना स्ट्रगल किया है.
'एनिमल' एक्टर ने कहा- 'उनके भाई ने मुझे बताया कि कैसे संदीप ने फिल्म मेकिंग शुरू की थी. वो लोगों को असिस्ट करते थे, बतौर डायरेक्टर उन्हें काम नहीं मिल रहा था.'
सिद्धार्थ ने आगे बताया कि संदीप ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर एक कंपनी बनाई थी लेकिन फिल्मिंग से एक महीने पहले फाइनेंसर्स पीछे हट गए. ऐसे में 'एनिमल' डायरेक्टर को 1.6 करोड़ रुपए की जरूरत पड़ गई.
ऐसे दौर में संदीप की फैमिली ने उनका साथ दिया और उनकी मदद के लिए अपनी 36 एकड़ की पुश्तैनी जमीन बेच दी. यहां तक कि संदीप के भाई प्रणय यूएस में अपनी फैमिली छोड़कर उनकी मदद के लिए भारत आए थे.
'एनिमल' एक्टर ने आगे बताया कि फिर संदीप ने पैसा लगाकर फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' बनाई और ये सुपरहिट हुई
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -