सलमान से होने वाली थी इस एक्ट्रेस की शादी, फिर शादीशुदा क्रिकेटर से रचाया ब्याह, अब 64 की उम्र में जी रही अकेली
हिंदी सिनेमा की इस फिट और खूबसूरत अदाकारा का नाम है संगीता बिजलानी. संगीता का जन्म 9 जुलाई 1960 को मुंबई में हुआ था. अब वे 64 साल की हो चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसालों से संगीता बिजलानी बड़े पर्दे से दूर हैं. 80 और 90 के दशक में बॉलीवुड में एक्टिव रही संगीता ने अपने करियर में 'हथियार', 'योद्धा', 'इज्जत' और 'युगांधर' सहित कई फिल्मों में काम किया था.
संगीता को पहचान मिली थी फिल्म 'त्रिदेव' से. राजीव राय के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म 1989 में आई थी. इसमें सनी देओल, जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित ने भी काम किया था.
संगीता बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान संग अपने रिलेशनिप से काफी सुर्खियों में रही हैं. बताया जाता है कि दोनों ने कई सालों तक एक दूसरे को डेट किया था. दोनों शादी करने को भी तैयार थे और कार्ड्स तक छप चुके थे. लेकिन किसी वजह से शादी होते-होते रह गई.
सलमान से अलग होने के बाद संगीता बिजलानी का दिल आया भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद अजहरुद्दीन पर. अजहरुद्दीन ने संगीता के लिए पहली पत्नी नौरीन को भी छोड़ दिया था और नौरीन से तलाक ले लियया था.
बताया जाता है कि अजहरुद्दीन और संगीता पहली बार एक एड शूट के दौरान मिले थे. दिर दोनों को प्यार हो गया. संगीता ने खुद से तीन साल छोटे मोहम्मद अजहरुद्दीन को डेट करने के बाद साल 1996 में शादी कर ली थी.
मोहम्मद अजहरुद्दीन के पहली पत्नी से दो बच्चे थे. हालांकि संगीता और अजहरुद्दीन की कोई संतान नहीं हुई. वहीं दोनों का रिश्ता आगे जाकर खत्म भी हो गया था. 14 साल बाद 2010 में दोनों ने तलाक ले लिया था.
संगीता अब 64 साल की उम्र में सिंगल लाइफ जी रही हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अक्सर ही अपने चाहने वालों के साथ एक्ट्रेस अपनी सिजलिंग तस्वीरें और वीडियो पोस्ट करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -