जसप्रीत बुमराह की पत्नी ये तस्वीरें वायरल, Beach किनारे अक्सर मस्ती करती नज़र आती हैं Sanjana Ganesan
भारतीय तेज गेंदबाज जस्प्रीत बुमराह की पत्नी और स्पोर्ट प्रिजेंटर संजना गणेशन को अक्सर समुद्र के किनारे वैकेशन एन्जॉय करते स्पॉट किया जाता है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर समुद्र के किनारे की एक से बढ़कर तस्वीरें शेयर की हैं. संजना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस फोटो में संजना बेहद हॉट पोज देती नजर आ रही हैं.
संजना इस तस्वीर में बिच के किनारे समर एन्जॉय करते नजर आ रही हैं.
संजना ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर शेयर की थी.
संजना की ये तस्वीर जमकर शेयर की जा रही है.
संजना अक्सर वैकेशन एन्जॉय करने समुद्र के किनारे पहुंच जाती हैं.
संजना ने साल 2012 'फेमिना स्टाइल दिवा' फैशन शो में भी हिस्सा लिया था.
संजना का मॉडलिंग करियर 2014 में बहुत ही अच्छा चल रहा था. वह फेमिना मिस इंडिया पुणे प्रतियोगिता की फाइनलिस्ट भी थीं.
संजना का आईपीएल टीम केकेआर के साथ एक खास संबंध है. वह केकेआर फैंस के लिए 'द नाइट क्लब' नाम से एक विशेष इंटरैक्टिव शो की होस्ट थीं, जिसमें शाहरुख खान भी थोड़े वक्त के लिए शामिल हुए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -