एक्सप्लोरर
Throwback Bollywood: जब डॉन से कर दी थी संजय दत्त ने गोविंदा की शिकायत, जानिए क्यों सालों की दोस्ती में आई थी दरार
Sanjay-Govinda Kissa: बहुत कम लोग जानते हैं कि संजय दत्त और गोविंदा कभी खास दोस्त हुआ करते थे. लेकिन फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि इनकी सालों की दोस्ती पलभर में टूट गई. चलिए जानते हैं क्यों.....
![Sanjay-Govinda Kissa: बहुत कम लोग जानते हैं कि संजय दत्त और गोविंदा कभी खास दोस्त हुआ करते थे. लेकिन फिर दोनों के बीच कुछ ऐसा हुआ कि इनकी सालों की दोस्ती पलभर में टूट गई. चलिए जानते हैं क्यों.....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/3736df370eb236e12e32bc47817bb7e71693243223285276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त गोविंदा विवाद
1/7
![बॉलीवुड में रिश्तों की निराली कहानियां वक्त-वक्त पर सामने आती रही हैं. कहीं बेहद गहरी दोस्ती है तो कहीं कट्टर दुश्मनी भी है. ऐसे भी कई मामले हैं जिनमें दो लोग पहले बेहद गहरी दोस्ती में थे लेकिन वक्त बदला और दोनों के बीच बेहद कड़वाहट भरी दुश्मनी हो गई. आज आपको बॉलीवुड दो ऐसे ही दिग्गज स्टार्स की दोस्ती के किस्सों और फिर दोनों के बीच की गहरी दुश्मनी की कहानी बताएंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c488006d699.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड में रिश्तों की निराली कहानियां वक्त-वक्त पर सामने आती रही हैं. कहीं बेहद गहरी दोस्ती है तो कहीं कट्टर दुश्मनी भी है. ऐसे भी कई मामले हैं जिनमें दो लोग पहले बेहद गहरी दोस्ती में थे लेकिन वक्त बदला और दोनों के बीच बेहद कड़वाहट भरी दुश्मनी हो गई. आज आपको बॉलीवुड दो ऐसे ही दिग्गज स्टार्स की दोस्ती के किस्सों और फिर दोनों के बीच की गहरी दुश्मनी की कहानी बताएंगे.
2/7
![बात हो रही है इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स का दर्जा रखने वाले संजय दत्त और गोविंदा की. दरअसल संजय दत्त और गोविंदा की जोड़ी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं. जोड़ी नंबर-1, हसीना मान जाएगी, दो कैदी जैसी फिल्मों के जरिए इस जोड़ी को इंडस्ट्री में हिट फिल्म की गारंटी माना जाने लगा था. दोनों के बीच केमिस्ट्री इस कदर अच्छी थी कि इसे फिल्म की सफलता का फैक्टर माना जाता था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b348b7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बात हो रही है इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में स्टार्स का दर्जा रखने वाले संजय दत्त और गोविंदा की. दरअसल संजय दत्त और गोविंदा की जोड़ी ने बॉलीवुड में कई हिट फिल्में दी हैं. जोड़ी नंबर-1, हसीना मान जाएगी, दो कैदी जैसी फिल्मों के जरिए इस जोड़ी को इंडस्ट्री में हिट फिल्म की गारंटी माना जाने लगा था. दोनों के बीच केमिस्ट्री इस कदर अच्छी थी कि इसे फिल्म की सफलता का फैक्टर माना जाता था.
3/7
![लेकिन किसी वक्त में फिल्मों की ये हिट जोड़ी जितनी पक्की दोस्ती रखती थी, एक वक्त ऐसा भी आया कि दोनों एक दूसरे की तरफ देखना भी पसंद नहीं करते थे. दरअसल दोनों की दोस्ती में ये दरार फिल्म एक और एक ग्यारह की शूटिंग के वक्त आई थी. यहां से दोनों के बीच हालात कुछ ऐसे बिगड़े कि बरसों की दोस्ती हमेशा के लिए खत्म हो गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd90157c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन किसी वक्त में फिल्मों की ये हिट जोड़ी जितनी पक्की दोस्ती रखती थी, एक वक्त ऐसा भी आया कि दोनों एक दूसरे की तरफ देखना भी पसंद नहीं करते थे. दरअसल दोनों की दोस्ती में ये दरार फिल्म एक और एक ग्यारह की शूटिंग के वक्त आई थी. यहां से दोनों के बीच हालात कुछ ऐसे बिगड़े कि बरसों की दोस्ती हमेशा के लिए खत्म हो गई.
4/7
![फिल्म एक और एक ग्यारह को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे थे. कहा जाता है कि एक सीन को लेकर गोविंदा डेविड से सहमत नहीं थे और सीन में बदलाव चाहते थे. इसे लेकर डेविड बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. इसी बीच सेट पर संजय दत्त भी पहुंचे और उन्होंने इस मामले में डेविड की तरफदारी की. जिस बात से गोविंदा काफी नाराज हो गए. हालांकि सेट पर तो सब ठीक ही रहा लेकिन दोनों के बीच धीरे-धीरे दूरी बढ़ने लगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef95f23.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म एक और एक ग्यारह को डेविड धवन डायरेक्ट कर रहे थे. कहा जाता है कि एक सीन को लेकर गोविंदा डेविड से सहमत नहीं थे और सीन में बदलाव चाहते थे. इसे लेकर डेविड बिल्कुल भी तैयार नहीं थे. इसी बीच सेट पर संजय दत्त भी पहुंचे और उन्होंने इस मामले में डेविड की तरफदारी की. जिस बात से गोविंदा काफी नाराज हो गए. हालांकि सेट पर तो सब ठीक ही रहा लेकिन दोनों के बीच धीरे-धीरे दूरी बढ़ने लगी.
5/7
![संजय दत्त को भी एहसास हो गया कि गोविंदा उनसे नाराज हैं और दूरी बना रहे हैं. संजय ने भी ये बात जानकर उनसे बात करने की पहल नहीं की और फिर ये दरार बढ़ती चली गई. इसी बीच संजय दत्त की एक कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई जिसमें वो कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड के एक डॉन से गोविंदा के सेट पर देरी से आने की शिकायत करते सुनाई दिए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/032b2cc936860b03048302d991c3498f5e6fb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त को भी एहसास हो गया कि गोविंदा उनसे नाराज हैं और दूरी बना रहे हैं. संजय ने भी ये बात जानकर उनसे बात करने की पहल नहीं की और फिर ये दरार बढ़ती चली गई. इसी बीच संजय दत्त की एक कॉल रिकॉर्डिंग भी सामने आई जिसमें वो कथित तौर पर अंडरवर्ल्ड के एक डॉन से गोविंदा के सेट पर देरी से आने की शिकायत करते सुनाई दिए.
6/7
![कॉल रिकॉर्डिंग में संजय दत्त किसी भाई से गोविंदा की शिकायत करते हुए सुनाई दिए. साथ ही गोविंदा के लिए अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए सुनाई दिए. इस दौरान वो कह रहे हैं कि भाई समझाओ ना इसको, टाइम से आया करे. कहा जाता है कि इसके बाद गोविंदा के पास डॉन छोटा शकील का फोन भी आया था और उन्हें हिदायत दी गई थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/18e2999891374a475d0687ca9f989d830acd4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कॉल रिकॉर्डिंग में संजय दत्त किसी भाई से गोविंदा की शिकायत करते हुए सुनाई दिए. साथ ही गोविंदा के लिए अभद्र शब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए सुनाई दिए. इस दौरान वो कह रहे हैं कि भाई समझाओ ना इसको, टाइम से आया करे. कहा जाता है कि इसके बाद गोविंदा के पास डॉन छोटा शकील का फोन भी आया था और उन्हें हिदायत दी गई थी.
7/7
![इस पूरे मामले को लेकर गोविंदा ने एक शो के दौरान खुलकर बात की थी और संजय दत्त के लिए कहा था कि अब संजू के लिए मेरा मन खट्टा हो चुका है. इस प्रकरण के बाद दोनों किसी फिल्म में साथ दिखाई नहीं दिए. और कहा जाता है कि दोनों ने इसके बाद कभी बातचीत भी नहीं की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/28/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e56605904f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस पूरे मामले को लेकर गोविंदा ने एक शो के दौरान खुलकर बात की थी और संजय दत्त के लिए कहा था कि अब संजू के लिए मेरा मन खट्टा हो चुका है. इस प्रकरण के बाद दोनों किसी फिल्म में साथ दिखाई नहीं दिए. और कहा जाता है कि दोनों ने इसके बाद कभी बातचीत भी नहीं की.
Published at : 28 Aug 2023 11:00 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)