Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जब खेल-खेल में इस एक्टर ने मार दी थी अपनी नौकरानी को गोली, जानें फिर क्या हुआ ?
65 साल के हो चुके संजय दत्त ने बॉलीवुड में कई दशक काम किया है. संजय दत्त ने महज 22 साल की उम्र में फिल्म रॉकी से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. पहली ही फिल्म से सफलता का स्वाद चखने वाले संजय के लिए जिंदगी कई उतार-चढ़ाव के साथ मुश्किलों भरी रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय की मां नरगिस का कैंसर की वजह से देहांत हो गया था. जिसकी वजह से संजय को सदमा लगा और वो लंबे वक्त तक इससे उबर नहीं पाए थे. इसके बाद संजय नशे की लत में पड़ गए और फिर क्रिमिनल केस से लेकर तमाम विवादों ने उनकी जिंदगी में डेरा डाल लिया था.
संजय दत्त बचपन से ही बेहद शरारती रहे हैं. बचपन से ही संजय को बंदूकों का शौक था. खबरों के मुताबिक एक बार उन्होंने अपने पिता सुनील दत्त की लाइसेंसी पिस्तौल को अपने पास छिपाकर रख लिया था. खेलते वक्त पिस्तौल से गोली चली और घर की हाउसहेल्प को जा लगी. हालांकि दत्त फैमिली ने महिला का इलाज कराया और मामले को रफादफा करा दिया था.
संजय दत्त लंबे वक्त तक नशे के चंगुल में फंसे रहे थे. कई इंटरव्यू में खुद संजय अपने जीवन के इस दौर का जिक्र कर चुके हैं. संजय दत्त उस वक्त मौजूद हर तरह का नशा आजमा चुके थे. एक बार तो संजय दत्त नशे की हालत में दो दिनों तक घर में सोते रहे. इस दौरान उनके आसपास क्या कुछ होता रहा उन्हें होश भी नहीं था.
जब संजय दत्त को होश आया था उनके घर का नौकर पास खड़ा होकर रो रहा था. उसने कहा कि संजू बाबा आप दो दिनों से नहीं उठे हैं. ये सुनकर संजय दत्त को अहसास हुआ कि अब अगर नशे की आदत नहीं छोड़ी तो जिंदगी हाथ से निकल जाएगी.
इसके बाद उन्होंने अपने पिता को जाकर सारी बातें बताई और फिर संजय को अमेरिका के एक मशहूर नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया गया. जिसके बाद जाकर संजय दत्त की नशे की लत छूटी.
हालांकि इसके बाद भी संजय की जिंदगी की मुश्किलें कम नहीं हुईं. उन पर मुंबई ब्लास्ट केस में भी कई गंभीर आरोप लगे थे. इसके अलावा संजय को अवैध हथियार रखने को लेकर जेल में सजा भी काटनी पड़ी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -