Sanjay Dutt House: मुंबई के पाली हिल में है संजय दत्त का करोड़ों का ड्रीम हाउस, घर में हैं जिम से लेकर स्वीमिंग पूल तक, देखें Inside तस्वीरें
संजय दत्त का सपनों का महल मुंबई के पाली हिल एरिया में हैं. संजय दत्त के पड़ोस में कई बॉलीवुड सुपरस्टार्स जैसे शाहरुख खान, सलमान खान और फरहान अख्तर भी रहते हैं. (इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appज्यादातर लिविंग रूम क्रीम व्हाइट कलर पैलेट को फॉलो करता है और फर्नीचर गोल्ड, आइवरी या गहरे महोगनी वूड्स के कलर में है. आर्किटेक्चरल डाइजेस्ट के मुताबिक, “संजय दत्त और मान्यता दत्त के मुंबई के घर में 80 के दशक के बॉलीवुड ग्लैमर की भावना है, जो घर को एक यूनिक ऑरा देती हैं. (इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
संजय दत्त की रणबीर कपूर स्टारर बायोपिक से ये पता चला था कि एक्टर अपने दिवंगत माता-पिता, नरगिस और सुनील दत्त के कितने करीब थे. संजय दत्त के घर में उनके माता-पिता की तस्वीरें डायनिंग रूम से लेकर बेडरूम तक हर जगह लगाई गई हैं. इकरा और शाहरान की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरें भी घर के कई कोनों में देखी जा सकती हैं.(इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
संजय दत्त अक्सर अपने बच्चों के साथ घर में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते नजर आते हैं. जिनकी तस्वीरें वे सोशल मीडिया पर भी शेयर करते हैं. (इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
संजय के पास एक इलेक्ट्रिक गिटार, उनकी बेशकीमती चीजों में से एक और राइफल के साइड में एक फ्लोर लैंप जैसे एलिमेंट्स भी हैं. घर में जिम भी है. (इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
संजय दत्त ने अपने घर में किचन भी काफी लैविश बनवाया है. यहां हर तरह की सुविधाएं मौजूद हैं. मान्यता अक्सर किचन में कुकिंग करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. (इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
संजय दत्त के घर में पूरी तरह फंक्शनल जिम भी है, जो संजू बाबा के लिए जरूरी है. उन्हें अक्सर अपनी बालकनी और छत पर टहलते और जॉगिंग करते हुए देखा जाता है. (इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
संजय दत्त के घर में भगवान के लिए भी खूबसूरत मंदिर बनाया गया है. संजय और मान्यता दोनों ही भगवान में आस्था रखते हैं. इसलिए गणपति पूजा हो या फिर नवरात्र इनके घर में खूब धूमधाम से मनाई जाती है. (इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस घर की कीमत 40 करोड़ से भी ज्यादा है. घर के अंदर सुख सुविधा के तमाम साधन उपलब्ध हैं. (इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
संजय दत्त के घर का हर कोना बेहद आलीशान है. घर की पहली मंजिल पर लिविंग एरिया और डायनिंग बनाया गया है और ऊपर की मंजिल पर बेडरूम बना है.इस घर में सीढ़ियों बहुत ही अलग ढंग से बनाया गया है. जो देखने में काफी खूबसूरत लगती है. (इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
संजय के बेडरूम में भी सुनील दत्त और नर्गिस की पेंटिंग लगी हुई है. (इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
मान्यता दत्त अक्सर अपने घर की खूबसूरत लोकेशन से पोज देते हुए नजर आती हैं. (इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
इस घर को संजय की पत्नी मान्यता ने ही सजाया है. और वो कई बार सोशल मीडिया पर फैन्स को अपने घर की झलक भी दिखा चुकी है.(इमेज क्रेडिट-इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -