एक्सप्लोरर
Sanjay Dutt Love Life: जेल में रहकर इस हसीने के प्यार में पड़ गए थे शादीशुदा संजय दत्त, फिर बाहर आकर किया था ये काम
Sanjay Dutt Life Kissa: आज हम आपको इस हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं. जो जेल में संजू बाबा से मिलने जाती थीं और इस दौरान एक्टर उन्हें अपना दिल दे बैठे. चलिए जानते हैं उनका नाम....
![Sanjay Dutt Life Kissa: आज हम आपको इस हसीना के बारे में बताने जा रहे हैं. जो जेल में संजू बाबा से मिलने जाती थीं और इस दौरान एक्टर उन्हें अपना दिल दे बैठे. चलिए जानते हैं उनका नाम....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/5506c2cf320fe07ad642c760de4fa22c1698420734773276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जानिए जेल में किसको दिल दे बैठे थे संजय दत्त
1/7
![संजय दत्त ना सिर्फ बॉलीवुड के जाने माने स्टार है बल्कि जितने मशहूर वो अपनी एक्टिंग और स्टारडम को लेकर है, उतनी ही चर्चा उनसे जुड़े विवादों की भी होती है. संजय दत्त ना सिर्फ सजायाफ्ता कैदी रह चुके हैं बल्कि नशे की लत में डूबकर अपना पूरा करियर भी एक वक्त पर दांव लगा चुके थे. आज आपको संजय दत्त की उस जेल वाली गर्लफ्रेंड के बारे में बताएंगे, जो उनकी धर्म पत्नी भी बनीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880089628.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त ना सिर्फ बॉलीवुड के जाने माने स्टार है बल्कि जितने मशहूर वो अपनी एक्टिंग और स्टारडम को लेकर है, उतनी ही चर्चा उनसे जुड़े विवादों की भी होती है. संजय दत्त ना सिर्फ सजायाफ्ता कैदी रह चुके हैं बल्कि नशे की लत में डूबकर अपना पूरा करियर भी एक वक्त पर दांव लगा चुके थे. आज आपको संजय दत्त की उस जेल वाली गर्लफ्रेंड के बारे में बताएंगे, जो उनकी धर्म पत्नी भी बनीं.
2/7
![संजय दत्त से जुड़े आपराधिक केस, उनसे जुड़े विवाद और फिल्मी करियर को लेकर खूब बातें और चर्चाएं होती रहती हैं. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी को लेकर बहुत कम बातें हुई हैं. दरअसल जिस वक्त संजय दत्त पहली बार जेल गए थे. उसी दौरान रिया पिल्लई उनकी जिंदगी में आई थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bcbf0d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त से जुड़े आपराधिक केस, उनसे जुड़े विवाद और फिल्मी करियर को लेकर खूब बातें और चर्चाएं होती रहती हैं. लेकिन उनकी दूसरी पत्नी को लेकर बहुत कम बातें हुई हैं. दरअसल जिस वक्त संजय दत्त पहली बार जेल गए थे. उसी दौरान रिया पिल्लई उनकी जिंदगी में आई थीं.
3/7
![एक इंटरव्यू में खुद संजय दत्त ने बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट बहुत लंबी रही है. लेकिन जेल जाने के बावजूद संजय दत्त ने इश्क फरमाने में कसर नहीं छोड़ी. दरअसल रिया संजय से मिलने जेल जाती रहती थीं और उनके बुरे वक्त में उनके साथ खड़ी रही थीं. ऐसे में संजय और रिया काफी नजदीक आ गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd97b23e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक इंटरव्यू में खुद संजय दत्त ने बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड्स की लिस्ट बहुत लंबी रही है. लेकिन जेल जाने के बावजूद संजय दत्त ने इश्क फरमाने में कसर नहीं छोड़ी. दरअसल रिया संजय से मिलने जेल जाती रहती थीं और उनके बुरे वक्त में उनके साथ खड़ी रही थीं. ऐसे में संजय और रिया काफी नजदीक आ गए थे.
4/7
![संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मुझे रिया से प्यार हो गया था लेकिन मैंने तब तक उनसे इजहार नहीं किया था. मैं उनसे काफी इमोशनली अटैच हो गया था. क्योंकि मेरे सबसे बुरे दौर में वो मेरे साथ खड़ी रही थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef0a984.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि मुझे रिया से प्यार हो गया था लेकिन मैंने तब तक उनसे इजहार नहीं किया था. मैं उनसे काफी इमोशनली अटैच हो गया था. क्योंकि मेरे सबसे बुरे दौर में वो मेरे साथ खड़ी रही थीं.
5/7
![संजय दत्त ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद वैलेंटाइन डे के दिन मैंने रिया को शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने प्रपोजल स्वीकार कर लिया था. तो हम साईं मंदिर गए और काफी सादगी के साथ शादी के बंधन में बंध गए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/12051f4ce932c0d700c7b28a3b40fa2476840.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त ने बताया कि जेल से बाहर आने के बाद वैलेंटाइन डे के दिन मैंने रिया को शादी के लिए प्रपोज किया था. उन्होंने प्रपोजल स्वीकार कर लिया था. तो हम साईं मंदिर गए और काफी सादगी के साथ शादी के बंधन में बंध गए.
6/7
![संजय दत्त और रिया की शादी के बाद संजय का करियर भी फिर से उसी रफ्तार में लौट आया था. संजय दत्त ने शादी के फौरन बाद एक के बाद एक सात फिल्में साइन की थी. इसके बाद संजय काफी बिजी हो गए और परिवार को कम वक्त देने लगे और धीरे-धीरे ये शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/6453bfc869bd82394242f318f569fc449572a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त और रिया की शादी के बाद संजय का करियर भी फिर से उसी रफ्तार में लौट आया था. संजय दत्त ने शादी के फौरन बाद एक के बाद एक सात फिल्में साइन की थी. इसके बाद संजय काफी बिजी हो गए और परिवार को कम वक्त देने लगे और धीरे-धीरे ये शादी टूटने के कगार पर पहुंच गई.
7/7
![हालांकि खबरें हैं कि इस शादी के टूटने के पीछे संजय दत्त की व्यस्तता नहीं बल्कि उनकी और मान्यता के बीच बढ़ती नजदीकियां थीं. उधर रिया भी एक टेनिस प्लेयर के करीब आ गई थीं और धीर-धीरे दोनों के बीच का शादी का रिश्ता खत्म ही हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/27/1535c8620f4a9873875bf48f6d5ed8916cff4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि खबरें हैं कि इस शादी के टूटने के पीछे संजय दत्त की व्यस्तता नहीं बल्कि उनकी और मान्यता के बीच बढ़ती नजदीकियां थीं. उधर रिया भी एक टेनिस प्लेयर के करीब आ गई थीं और धीर-धीरे दोनों के बीच का शादी का रिश्ता खत्म ही हो गया.
Published at : 27 Oct 2023 09:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion