Rekha Nargis Controversy: जब संजय दत्त की मां ने उठाए थे रेखा के करेक्टर पर सवाल, इस वजह से सुनाई थी खरी-खोटी
रेखा ने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया है. वहीं एक बार उनके और एक्ट्रेस नरगिस दत्त के बीच भी काफी विवाद देखने को मिला था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदरअसल साल 1976 में दिए एक इंटरव्यू में नरगिस ने रेखा को जमकर खरी-खोटी सुनाई थी. नरगिस ने कहा था कि, 'रेखा कुछ लोगों की नजर में वो चुड़ैल से कम नहीं है’
उन्होंने आगे कहा था कि, ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि मैं उसे समझ सकती हूं.. कई लोगों में मनोवैज्ञानिक परेशानी होती है. ऐसे ही रेखा भी खोई रहती है, उसे एक मजबूत मर्द की जरूरत है..'
नरगिस ने ये बातें तब कही थी जब रेखा और संजय दत्त के अफेयर की खबर उनकर पहुंची थी. दोनों ने फिल्म ‘जमीन आसमान’ में साथ किया था. जहां उनकी नजदीकियां बढ़ी.
खबरों के अनुसार तो संजय ने रेखा से सीक्रेटली शादी भी कर ली थी. जिसके बाद रेखा उनके नाम का सिंदूर लगाने लगी थीं. हालांकि इस बात पर संजय ने कभी कोई रिएक्शन नहीं दिया.
रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी. लेकिन शादी के कुछ वक्त बाद ही मुकेश ने खुदकुशी कर ली. जिसके बाद मुकेश के परिवार वाले उन्हें ‘चुड़ैल’ कहने लगे. इन सभी बातों का ज़िक्र रेखा की बायोग्राफी ‘रेखा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में भी किया गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -