Popular Alcohol Brands Owned By Celebrities: संजय दत्त से लेकर निक जोनास तक, मशहूर एल्कोहल ब्रांड्स के मालिक हैं ये स्टार्स
संजय दत्त ने हाल ही में अपनी खुद की स्कॉच व्हिस्की, द ग्लेनवॉक लॉन्च की है. मनीकंट्रोल के मुताबिक, भारतीय बाजार में इस व्हिस्की की कीमत 1,550 रुपये है. बता दें संजय दत्त ने इस ब्रांड के बारे में बात करते हुए बताया था कि उन्होंने टीन एज से व्हस्की के साथ ड्रिंक लेना शुरु किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपॉपुलर सिंगर और सॉन्गराइटर निक जोनस ने 2019 में अपना व्हिस्की ब्रांड अल्ट्रा-प्रीमियम टकीला, विला वन लॉन्च किया था. ये तीन अलग-अलग फ्लेवर अनेजो, रेपोसैडो और सिल्वर में बेचा जाता है.
जाने-माने एक्टर डैनी डेन्जोंगपा सिक्किम में एक शराब की भठ्ठी (युक्सम ब्रुअरीज) के मालिक हैं. जो कई तरह की बियर बनाती है.
विवादों में घिरे रहने के बाद भी केंडल जेनर के टकीला ब्रांड 818 ने लॉन्च के एक साल से भी कम समय के अंदर कई अवॉर्ड जीते हैं.
ड्वेन जॉनसन ने 2020 में अपना व्हिस्की ब्रांड टेरेमाना लॉन्च किया था. बता दें इसके लॉन्च के बाद से ही ये अमेरिका में कॉफी पॉपुलर हो गया है.
ग्रैमी अवॉर्ड विनर ड्रैक ने 2016 में ब्रेंट हॉकिंग के साथ अपना खुद का व्हिस्की ब्रांड वर्जीनिया ब्लैक लॉन्च किया था. इसमें दालचीनी, धुएं और मिठास का मिश्रण होता है.
रयान रेनॉल्ड्स ने 2018 में डेडपुल एक्टर रयान रेनॉल्ड्स ने डेवोस ब्रांड्स से पोर्टलैंड स्थित जिन कंपनी, एविएशन जिन में हिस्सेदारी खरीदी थी. फोर्ब्स के अनुसार, जिसकी कीमत 610 मिलियन डॉलर (लगभग 5,002 करोड़ रुपये) थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -