जब नशे की हालत में घर लौटे थे संजय दत्त, पिता ने देखते ही कर डाला था ये काम, जानें किस्सा
दरअसल संजय दत्त का ये किस्सा उनकी पहली फिल्म 'रॉकी' की रिलीज से पहले का है. जिसका खुलासा एक्टर ने सलमान खान के शो '10 का दम' में किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस शो में एक्टर जैकी श्रॉफ के साथ पहुंचे थे. दोनों ने अपनी लाइफ के कई किस्से सलमान खान और ऑडियंस के साथ शेयर किए. वहीं संजय ने बताया था कि एक बार वो नशे की हालत में कहीं से घर लौट रहे थे, तब उनका भयानक एक्सीडेंट हो गया था.
संजय बताते हैं कि ' एक दिन रात के 2 बजे वो नशे की हालत में गाड़ी चलाकर घर वापस आ रहा था. तो उनकी आंख लग और गाड़ी कहीं टकरा गई. उस एक्सीडेंट में उनके चेहरे पर कट भी लग गया था.’
एक्टर ने आगे कहा कि, ‘ फिर मैं घर तो पहुंच गया और गिफ्ट में मिली चार बोतलों को लेकर अपने कमरे में जाकर सो गया. अगले दिन सुबह मुझे पिता सुनील दत्त का सामना करना पड़ा.’
संजय ने बताया कि, ‘उन्होंने मुझसे कहा कि वो सब ठीक है, तूने शराब पी, मैंने माफ कर दिया, लेकिन ये बता कि नशे की हालत में भी तू वो चार बोतल कैसे नहीं भूला. उनके तू गाड़ी में क्यों नहीं छोड़कर आया.'
एक्टर का ये किस्सा सुनकर सिर्फ सलमान खान और जैकी श्रॉफ ही नहीं ऑडियंस भी जोर जोर से ठहाके लगाकर हंसने लगती है.
बता दें कि संजय दत्त ने अपनी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखा. जिसकी वजह से उनका करियर भी डूब गया था. फिर एक्टर ने हिम्मत ना हारते हुए ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ से दमदार वापसी की और एक बार फिर बॉलीवुड पर छा गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -