एक्सप्लोरर
एक या दो बार नहीं बल्कि तीन बार रचाई इन सेलेब्स ने शादी, Sanjay Dutt से लेकर किशोर कुमार तक है लिस्ट में शामिल
Celebs Married Thrice: बॉलीवुड में रिश्तों का टूटना और बनना आम बात है. वहीं यहां कई ऐसे सेलेब्स हैं जिन्होंने एक या दो बार नहीं बल्कि 3 बार शादी की है. चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन शामिल हैं.

इन सेलेब्स ने दो से ज्यादा बार की शादी
1/7

बॉलीवुड के ‘खलनायक’ संजय दत्त ने 2008 में लेडी लव मान्यता दत्त से तीसरी शादी की थी. इससे पहले एक्टर ने दो बार शादी रचाई थी. संजू बाबा की पहली पत्नी ऋचा शर्मा थीं जिनका ब्रेन ट्यूमर की वजह से 1996 में निधन हो गया था. 1998 में, संजय दत्त ने एक मॉडल रिया पिल्लई से शादी की, जिनसे उन्होंने 2005 में तलाक ले लिया था. इसके बाद एक्टर ने मान्यता से शादी की है. इस कपल के दो जुड़वां बच्चे हैं.
2/7

बॉलीवुड के लीजेंड सिंगर-एक्टर किशोर कुमार ने चार बार शादी की थी. उन्होंने 1950 में रूमा गुहा ठाकुरता से शादी की. उनकी शादी आठ साल तक चली. इसके बाद किशोर दा ने 1960 में सिल्वर स्क्रीन सुंदरी मधुबाला से शादी कर ली थी. लेकिन नौ साल बाद मधुबाला का निधन हो गया. इसके बाद किशोर कुमार की तीसरी पत्नी एक और बॉलीवुड अभिनेत्री योगिता बाली थीं. उनकी शादी दो साल के थोड़े समय के लिए चली. 1980 में, किशोर दा को फिर से बॉलीवुड की एक और संग एक्ट्रेस लीना चंदावरकर से प्यार हो गया. किशोर दा के दुखद निधन के बाद उनके मिलन का अंत हुआ.
3/7

मॉडल-एक्टर करण सिंह ग्रोवर ने भी तीन बार शादी की हैं. उन्होंने पहली शादी टेलीविजन एक्ट्रेस श्रद्धा निगम से 2008 में की थी, जिनसे शादी के 10 महीने के भीतर ही उनका तलाक हो गया था. करण की दूसरी शादी उनके दिल मिल गए को-स्टार जेनिफर विंगेट के साथ थी. दोनों ने अप्रैल 2012 में शादी की और 2014 में उनका तलाक हो गया. बाद में करण ने अप्रैल 2016 में बॉलीवुड की बॉन्ग बेब बिपाशा बसु के साथ तीसरी बार शादी की थी. फिलहाल ये कपल एक बेटी के पैरेंट्स बन चुके हैं.
4/7

एक्टर टर्न पॉलिटिशियन कमल हासन ने अपनी पहली शादी 1978 में शास्त्रीय गायिका वाणी गणपति के साथ की थी. कपल शादी के 10 साल बाद अलग हो गए थे. इसके बाद कमल हासन ने एक्ट्रेस सारिका से शादी की, जिनसे उन्हें दो बच्चे हुए श्रुति हासन और अक्षरा हासन. लेकिन यह शादी भी हमेशा के लिए नहीं चली और 2004 में दोनों का तलाक हो गया. सारिका के बाद कमल हासन ने एक्ट्रेस गौतमी के साथ लिव-इन रिलेशनशिप शुरू किया. यह कभी भी आधिकारिक नहीं किया गया था कि क्या उन्होंने कभी शादी की थी, लेकिन रुमर्स थे कि इन्होंने शादी की थी. हालांकि 2016 में ये जोड़ी भी अलग हो गई थी.
5/7

सिद्धार्थ रॉय कपूर कोई एक्टर नहीं है लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनका बड़ा ना है. उन्होंने दिसंबर 2012 में पंजाबी-तमिलियन मिक्स वेडिंग में इंडस्ट्री की बोल्ड एंड ब्यूटीफुल, विद्या बालन के साथ शादी की थी. सिद्धार्थ रॉय कपूर की पहली पत्नी उनकी बचपन की दोस्त थीं, जबकि उनकी दूसरी शादी एक टेलीविजन निर्माता से हुई थी, जिनसे वह 2011 में अलग हो गए थे.
6/7

इस लिस्ट में जगह बनाने वाली एकमात्र एक्ट्रेस नीलिमा अज़ीम शाहिद कपूर की मां हैं. उनकी पहली शादी 1975 में वेटरन एक्टर पंकज कपूर के साथ हुई थी, जो शाहिद के जन्म के 3 साल बाद 1984 तक चली. इसके बाद नीलिमा ने दूसरी शादी 1990 से 2001 तक एक्टर राजेश खट्टर के साथ निभाई थी. कपल एक बेटा ईशान खट्टर है. इसके बाद नीलिमा ने रजा अली खान से तीसरी शादी की जो केवल पांच साल (2004-2009) चली.
7/7

वेटरन बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी ने तीन बार नहीं, बल्कि चार बार शादी की! उनकी पहली शादी 1969 से 1974 तक बंगाली डांसर प्रोतिमा बेदी के साथ हुई थी. कबीर बेदी की दूसरी शादी ब्रिटेन में जन्मी फैशन डिजाइनर सुसान हम्फ्रीज़ के साथ हुई थी. इस जोड़ी का बाद में तलाक हो गया और फिर उन्होंने 90 के दशक में टीवी प्रेजेंटर निक्की से शादी कर ली और वह भी ज्यादा समय तक नहीं चली. उनकी चौथी शादी आखिरकार 71 साल की उम्र में परवीन दुसांज के साथ हुई.
Published at : 08 May 2023 12:05 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
आईपीएल
Advertisement
