'तू चल मैं तेरी शादी कराता हूं..' पिछले 20 सालों से अमीषा पटेल के लिए लड़का तलाश रहे हैं Sanjay Dutt, गदर 2 एक्ट्रेस ने किया रिवील
अमीषा पटेल ने बताया है कि संजय दत्त उनके बेहद करीबी दोस्त हैं. संजय दत्त पिछले 20 सालों से उनके लिए लड़का तलाश रहे हैं ताकि अमीषा अपनी लाइफ में सेटल हो जाएं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिद्धार्थ कनन के शो पर अमीषा ने बताया- 'संजू मेरे परिवार की तरह हैं. उन्होंने मुझे कहा था कि अमीषा तुम इस इंडस्ट्री के लिए बहुत स्वीट हो. मैं निकाल दे रहा हूं तुझे.'
अमीषा ने बताया- 'संजय ने कहा था कि अमीषा तुम बहुत सिंपल हो. तू चल मैं तेरी शादी करवाता हूं. शुरू से ही वो मेरी शादी करवाना चाहते थे.'
'पिछले 20 सालों से वो मेरे लिए करेक्ट सुटेबल पार्टनर ढूंढ रहे हैं. संजू कहते हैं ये बच्ची है इसे टॉयज दो. यहीं से उसके दिल का रास्ता जाता है.'
अमीषा पटेल ने बताया- संजू सबको मेरे दिल तक पहुंचने का रास्ता बताते थे. संजय की बातें सुन कर कई लड़के आए भी. पर मैंने उन्हें रिजेक्ट कर दिया.
एक्ट्रेस ने बताया- संजू हमेशा कहते हैं कि जब भी तेरी शादी होगी, कन्यादान मैं करूंगा. मुझे बड़ी खुशी होगी तेरी शादी होगी. हमारे बच्चे साथ में खेलेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -