अनिल कपूर के भाई ने 17 साल छोटी लड़की से की थी शादी, खूबसूरती के आगे फेल हैं बॉलीवुड हसीनाएं, देखें तस्वीरें
संजय कपूर का जन्म 17 सितंबर 1965 को मुंबई में हुआ था. संजय अनिल कपूर और बोनी कपूर के छोटे भाई हैं. हालांकि उन्हें दोनों भाईयों की तरह पहचान नहीं मिल पाई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय ने करीब 30 साल की उम्र में बतौर एक्टर अपने कदम हिंदी सिनेमा में रखे थे. उनकी पहली फिल्म थी 'प्रेम'. साल 1995 की इस फिल्म का डायरेक्शन सतीश कौशिक ने किया था.
बताया जाता है कि कभी संजय का अफेयर तब्बू से चला था. हालांकि ब्रेकअप के बाद उनकी लाइफ में एंट्री हुई थी महीप कपूर की. पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखने वाली महीप ऑस्ट्रेलिया में रहती थीं.
बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए महीप भारत आ गई थीं. उन्होंने एक फिल्म में भी काम किया था लेकिन वो फिल्म बन ही नहीं पाई. इसी बीच उनकी मुलाकात संजय कपूर से हुई.
संजय और महीप बहुत जल्दी एक दूसरे के प्यार में पड़ गए थे. दोनों के बीच अक्सर मुलाकात होने लगी. जल्द ही इस कपल ने शादी करने का फैसला कर लिया था. बता दें कि महीप और संजय 1997 मे विवाह बंधन में बंध गए थे.
संजय और महीप की उम्र में 17 साल का अंतर हैं. बता दें कि महीप अपने पति से उम्र में 17 साल छोटी हैं. शादी के समय महीप महज 15 साल की थीं. जबकि संजय की उम्र तब 32 साल थी.
संजय और महीप की शादी को करीब 27 साल हो चुके हैं. अब दोनों दो बच्चों के पैरेंट्स हैं. कपल की एक बेटी शनाया कपूर और एक बेटा जहान कपूर हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -