एक्सप्लोरर
शनाया कपूर के बर्थडे की Inside Photos वायरल, नव्या नवेली नंदा-अनन्या पांडे इस अंदाज में दिखीं
Shanaya Kapoor: एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने लाइमलाइट में छाई रहती हैं. हाल ही में स्टारकिड ने अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसकी इनसाइड तस्वीरें उन्होंने इस फ्राइडे को पोस्ट की.
![Shanaya Kapoor: एक्टर संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर ने लाइमलाइट में छाई रहती हैं. हाल ही में स्टारकिड ने अपना 23वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था जिसकी इनसाइड तस्वीरें उन्होंने इस फ्राइडे को पोस्ट की.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/11/05/eec1659a799f3fb5f11622186dc887111667616515084209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शनाया कपूर ने अपने बर्थडे की इनसाइड तस्वीरें की शेयर
1/9
![एक तस्वीर में शनाया को अपना बर्थडे केक काटते हुए देखा जा सकता है, जिसमें उनकी फ्रेंड नव्या नवेली नंदा और भाई जहान कपूर उनके पास में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
एक तस्वीर में शनाया को अपना बर्थडे केक काटते हुए देखा जा सकता है, जिसमें उनकी फ्रेंड नव्या नवेली नंदा और भाई जहान कपूर उनके पास में बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
2/9
![इस तस्वीर में शनाया कपूर बर्थडे केक पर जलती हुई कैंडल के सामने आंखे बंद किए हुए नजर आ रही हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इस तस्वीर में शनाया कपूर बर्थडे केक पर जलती हुई कैंडल के सामने आंखे बंद किए हुए नजर आ रही हैं.
3/9
![शनाया कपूर के बर्थडे में अनन्या पांडे भी पहुंची थी. इस तस्वीर में अनन्या शनाया के भाई जहान कपूर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शनाया कपूर के बर्थडे में अनन्या पांडे भी पहुंची थी. इस तस्वीर में अनन्या शनाया के भाई जहान कपूर के साथ मस्ती करते हुए नजर आ रही हैं.
4/9
![इस तस्वीर में शनाया अपनी कुछ दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. उसे देखा जा सकता है](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इस तस्वीर में शनाया अपनी कुछ दोस्तों के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. उसे देखा जा सकता है
5/9
![इस तस्वीर में शनाया अपनी फ्रेंड के साथ पूल के किनारे चिल करते देखी जा सकती हैं. शनाया कपूर ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इस तस्वीर में शनाया अपनी फ्रेंड के साथ पूल के किनारे चिल करते देखी जा सकती हैं. शनाया कपूर ने फोटो शेयर करने के साथ कैप्शन में "चैप्टर 23" लिखा है.
6/9
![वहीं शनाया की तस्वीरों पर उनके पिता संजय कपूर और मां महीप कपूर ने भी कमेंट किये हैं. सजय कपूर ने कमेंट में लिखा है,” द बेस्ट चैप्टर स्टार्ट नाउ.”वहीं उनकी मां महीप कपूर ने लिखा, “ये बहुत आउटस्टैंडिंग चैप्टर होने वाला है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
वहीं शनाया की तस्वीरों पर उनके पिता संजय कपूर और मां महीप कपूर ने भी कमेंट किये हैं. सजय कपूर ने कमेंट में लिखा है,” द बेस्ट चैप्टर स्टार्ट नाउ.”वहीं उनकी मां महीप कपूर ने लिखा, “ये बहुत आउटस्टैंडिंग चैप्टर होने वाला है.
7/9
![शनाया कपूर ने एक बुक की तस्वीर भी शेयर की है जिसे वह पढ़ रही हैं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शनाया कपूर ने एक बुक की तस्वीर भी शेयर की है जिसे वह पढ़ रही हैं.
8/9
![शनाया कपूर एक्टर संजय कपूर और द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स स्टार महीप कपूर की बेटी हैं. वह फिल्म बेधड़क के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्टर कर रहे हैं और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में लक्ष्य और गुरफतेह भी होंगे.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शनाया कपूर एक्टर संजय कपूर और द फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स स्टार महीप कपूर की बेटी हैं. वह फिल्म बेधड़क के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म को शशांक खेतान डायरेक्टर कर रहे हैं और करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शंस ने इसे प्रोड्यूस किया है. फिल्म में लक्ष्य और गुरफतेह भी होंगे.
9/9
![शनाया कपूर ने नेटफ्लिक्स की स्मैश हिट द फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स के दोनों सीज़न में भी कैमियो किया है. शनाया 2019 में पेरिस के ले बाल में डेब्यू के बाद सुर्खियों में छा गई थीं.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
शनाया कपूर ने नेटफ्लिक्स की स्मैश हिट द फैबुलस लाइव्स ऑफ़ बॉलीवुड वाइव्स के दोनों सीज़न में भी कैमियो किया है. शनाया 2019 में पेरिस के ले बाल में डेब्यू के बाद सुर्खियों में छा गई थीं.
Published at : 05 Nov 2022 09:13 AM (IST)
Tags :
Sanjay Kapoorऔर देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
क्रिकेट
राजस्थान
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion