एक भाई टॉप फिल्म मेकर, दूसरा सुपरस्टार, लेकिन इस एक्टर का नहीं चला करियर, 15 फ्लॉप के बाद अब कर रहा ये काम
दरअसल हम जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बोनी कपूर और अनिल कपूर के छोटे भाई संजय कपूर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय कपूर ने 1995 की फिल्म प्रेम से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी.
वहीं इसके बाद संजय की अगले साल माधुरी दीक्षित संग राजा रिलीज हुई. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई और संजय को भी पहली सक्सेस मिली.
इसके बाद संजय ने तकरीबन 20 फिल्मों में काम किया लेकिन औज़ार, सिर्फ तुम और छुपा रुस्तम के अलावा एक्टर की सभी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं. यहां तक कि औज़ार की सक्सेस का क्रेडिट भी सलमान खान ले गए थे.
संजय ने 1997-2005 तक 15 फ्लॉप फिल्मों में काम किया और इन फिल्मों ने तो एक्टर के करियर को और डूबो दिया. संजय ने फिर कोई मेरे दिल से पूछे जैसी फिल्मों में निगेटिव रोल भी प्ले किया लेकिन उनके करियर की गाड़ी आगे नहीं बढ़ पाई.
वहीं एक इंटरव्यू के दौरान संजय ने उस समय के बारे में बात की जब 2000 के दशक की शुरुआत में उनका करियर ख़राब दौर में था. उस समय, उनके भाई बोनी कपूर तीन हीरो वाली फिल्म नो एंट्री बना रहे थे, जो ब्लॉकबस्टर रही थी. लेकिन बोनी ने संजय को फिल्म में नहीं लिया था. इस पर संजय कपूर का दर्द छलका था.
दरअसल संजय ने शिवानी पाउ के पॉडकास्ट पर कहा था, “जब मैं (मुश्किल) दौर से गुजर रहा था तो मेरे भाई (बोनी) ने मुझे कास्ट नहीं किया. जब उन्होंने नो एंट्री बनाई तो वे फरदीन खान की जगह मुझे ले सकते थे; लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके कलाकारों में पहले से ही अनिल कपूर और सलमान खान थे, इसलिए वह तस्वीर वैसे भी बेच सकते थे. अगर वह मुझे लेते तो भी तस्वीर अच्छी आती. चीजें अभी भी वैसी ही होतीं जैसी हुई थीं और नो एंट्री ब्लॉकबस्टर होती. ”
हालांकि, संजय ने ये भी क्लियर किया कि इस वजह से उनकी अपने भाई से कोई नाराजगी नहीं है. उन्होंने कहा कि वे सब बहुत प्रोफेशनल हैं. संजय ने कहा था, “लेकिन उन्होंने फरदीन को इसलिए ले लिया, क्योंकि उस समय वह मुझसे ज्यादा सेलेबल थे. मैंने पिछले 20 सालों में अपने भाई के प्रोडक्शन में काम नहीं किया हैय जब मैं फिल्में प्रोड्यूस कर रहा था और इस बुरे दौर से गुजर रहा था, तो ऐसा नहीं था कि वे मुझसे प्यार नहीं करते थे. लेकिन एट द एंड ये बिजनेस हैं. ”
संजय कपूर ने पिछले दो दशकों से लक बाय चांस, शानदार, लस्ट स्टोरीज़, मिशन मंगल, मेरी क्रिसमस सहित अन्य फिल्में की हैं. एक्टर अब ओटीटी पर भी एक्टिव हैं. उन्होंने नेटफ्लिक्स फिल्म मर्डर मुबारक से सुर्खी बटोरी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -