दीपिका नहीं ऐश्वर्या राय को मस्तानी बनाना चाहते थे संजय भंसाली, रणवीर की जगह इस सुपरस्टार को किया जाना था कास्ट?
फिल्म बाजीराव मस्तानी साल 2015 में रिलीज हुई थी. संजय लीला भंसाली के करियर की बेस्ट फिल्मों में से एक रही थी ये फिल्म. फिल्म की कास्ट भी जबरदस्त थी- दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन रणवीर और दीपिका को संजय ने इन फिल्मों के किरदारों के लिए नहीं चुना हुआ था. संजय की पसंद तो कोई और दो बड़ी पर्सनालिटीज थीं.
दीपिका फिल्म में मस्तानी बनी थीं तो रणवीर बने थे बाजीराव. लेकिन मस्तानी के लिए संजय की पहली पसंद थीं ऐश्वर्या राय.
ऐश्वर्या राय संजय की बेस्ट एक्ट्रेस में से एक हैं,जिनपर उन्हें बहुत ट्रस्ट है. इससे पहले वे ऐश के साथ कई फिल्में भी कर चुके थे जो कि सुपरडुपर हिट हुई थीं.
देवदास की पारो हो, या हम दिल दे चुके सनम की नंदिनी हर फिल्म में मनमोहिनी बन कर ऐश्वर्य़ा ने जो समा बांधा वही माहौल वो बाजीराव में भी चाहते थे.
ऐश्वर्या ने आगे कहा था- 'संजय चाहते थे कि मैं मस्तानी प्ले करूं, लेकिन उनके दिमाग में जो बाजीराव थे मैं उनके साथ काम नहीं करना चाहती थी.' ऐश्वर्या ने सलमान का नाम लिए बगैर इस बात को स्वीकार किया था.
एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या ने खुद बताया था- 'जिस तरह की टीम के साथ संजय काम करना चाहते थे मेरे हालात ऐसे थे कि मैं उन लोगों के साथ काम नहीं कर सकती थी.'
रिपोर्ट्स की मानें तो रणवीर सिंह से पहले संजय के दिमाग में सलमान खान थे.
लेकिन जब संजय के मन मुताबिक कास्ट नहीं मिली तो उन्होंने रणवीर और दीपिका संग काम करने का मन बना लिया.
बाजीराव मस्तानी उस साल की सुपरहिट फिल्म साबित हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -