Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चॉल में गुजरा बचपन, टेलर का किया काम, फिर दी कई ब्लॉकबस्टर फिल्में, आज हर एक्टर इस डायरेक्टर संग करना चाहता है काम
हम जिस स्टार के बारे में बात कर रहे हैं वह बॉलीवुड के सबसे सफल निर्देशकों और निर्माताओं में से एक है. वे फिल्मों में अपने भव्य सेट के लिए जाने जाते हैं. जी हां वह कोई और नहीं बल्कि संजय लीला भंसाली हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंजय लीला भंसाली आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम बन चुके हैं. उन्होंने अपने करियर में कईं ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. उन्होंने ‘देवदास’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘खामोशी’ ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ जैसी आइकॉनिक फिल्में दी हैं.
हालांकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि संजय ने काफी गरीबी में बचपन गुजारा था. उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह बचपन में अपने परिवार के साथ एक बेडरूम के चॉल में रहते थे
फिल्म मेकर ने कहा था, हम बहुत गरीब घर में रहते थे. हमारी दीवारों पर कोई पेंट नहीं था. मां एक अमेजिंग डांसर थीं, इसलिए वह उस छोटे से घर में नृत्य करती थीं. हमारे पास पहनने के लिए अच्छे कपड़े नहीं थे. इसलिए, ऐसी बहुत सी चीजें थीं जो मुझे बचपन में नहीं मिली और मेरा दिमाग हमेशा एक फिल्म मेकर का दिमाग था. बचपन में जब मैं बैठकर होमवर्क करता था तो सोचता था कि दीवार का रंग कैसा होना चाहिए. मेरा मन उस सुंदरता की कमी, या जगह की कमी में सुंदरता ढूंढने में बिजी रहता था. मेरे सेट इसी वजह से विशाल हैं. हम सभी एक-दूसरे से लिपटे हुए थे... लगभग एक-दूसरे की सांसें ले रहे थे.''
2002 में सिमी गरेवाल को दिए एक इंटरव्यू में, संजय और उनकी मां ने खुलासा किया था कि वे पास की दुकान से साड़ियां इकट्ठा करते थे और उन पर सिलाई करते थे. फिल्म मेकर ने बताया था, शाम को जाके साड़ी लेके आते थे हम दुकान से और रात तक बैठ के फॉल लगाते थे. उन्होंने कहा था, कभी 4 साड़ी मिलती थी, कभी 12 साड़ी मिलती थी, कभी 24 साड़ी मिलती थी तो यही था, हमें इसका सामना करना पड़ा.”
बता दे कि बाद में संजय लीला भंसाली ने फि विधु विनोद चोपड़ा के अंडर एक असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में अपना करियर शुरू किया और बाद में खामोशी: द म्यूजिकल के साथ निर्देशक के रूप में बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. इस फिल्म में सलमान खान ने अभिनय किया था और ये ब्लॉकबस्टर रही थी. इस फिल्म से संजय को इंडस्ट्री में पहचान मिली थी. इसके बाद उन्होंने ऐश्वर्या राय बच्चन और सलमान खान के साथ हम दिल दे चुके सनम बनाई और यह न केवल हिट रही बल्कि इस फिल्म ने राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीता.
अपने करियर में संजय लीला भंसाली ने चार 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली फिलमें दी. इनमें, गोलियों की रासलीला राम-लीला (दुनिया भर में 218 करोड़ रुपये), पद्मावत (585 करोड़ रुपये), बाजीराव मस्तानी (362 करोड़ रुपये), गंगूबाई काठियावाड़ी ( 211 करोड़ रुपये) और इनके अलावा भी उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं.
कभी गरीबी में बचपन गुजारने वाले डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की नेटवर्थ आज 940 करोड़ रुपए बताई जाती है.
फिलहाल संजय लीला भंसाली अपनी अपकमिंग सीरीज हीरामंडी द डायमंड बाजार को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस सीरीज में भी डायरेक्टर ने एक बार अपने भव्य सेट से हर किसी को मंत्रमुग्ध किया हुआ है. बता दें कि ये सीरीज 1 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -