IN PICS: सुशांत सिहं राजपूत खुदकुशी मामले में बयान दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन पहुंचे संजय लीला भंसाली
पुलिस को जानकारी मिली है कि संजय लीला भंसाली सुशांत सिंह राजपूत को फ़िल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'रामलीला' में कास्ट करना चाहते थे. लेकिन एक बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ हुए कॉन्ट्रैक्ट के कारण सुशांत को ये फिल्म नहीं मिल सकी. इसीलिए सुशांत और प्रोडक्शन हाउस के रिश्ते में तनाव निर्माण हुआ क्योंकि सुशांत ये फ़िल्म करना चाहते थे, लेकिन प्रोडक्शन हाउस ने उन्हें कॉन्ट्रैक्ट से रिलीज़ नहीं किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसूत्रों के मुताबिक संजय लीला भंसाली से उनकी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' और 'रामलीला' के संबंध में पूछताछ की जाएगी.
पुलिस ने संजना सांघी से करीब 9 घंटों तक पूछताछ की. वो सुबह करीब 11 बजे थाने पहुंची थी और शाम 8 बजे वहां से निकलीं.
इससे पहले पुलिस सुशांत की कोस्टार संजना सांघी सहित 28 लोगों के बयान दर्ज कर चुकी है. पुलिस लगातार इस एंगल को लेकर जांच कर रही है कि कहीं सुशांत को खुदकुशी करने के लिए उकसाया तो नहीं गया था.
आपको बता दें कि संजना ने सुशांत सिंह के साथ फिल्म 'दिल बेचारा' में काम किया. ये सुशांत की आखिरी फिल्म है. इस फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज किया जाएगा और इसे रिलीज 24 जुलाई को किया जाएगा. (सभी तस्वीरें- मानव मंगलानी)
इस दौरान की कई तस्वीरें सामने आईं हैं. आप देख सकते हैं कि चेहरे पर मास्क लगाए नजर आ रहे हैं. हालांकि इस दौरान संयज ने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया.
इसी क्रम में अब बांद्रा पुलिस ने फिल्म निर्देशक संजय लीला भंसाली को पूछताछ के लिए थाने बुलाया है. आज संजय लीला भंसाली अपने बयान दर्ज करवाने पुलिस स्टेशन पहुंचे.
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से उनकी खुदकुशी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. पुलिस इस मामले में लगातार सुशांत से जुड़े लोगों से पूछताछ कर रही है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -