देवदास से लेकर गंगूबाई काठियावाड़ी तक, इन फिल्मों ने Sanjay Leela Bhansali को दिलाया नेशनल अवार्ड
संजय लीला भंसाली ने साल 2002 में शाहरुख खान की फिल्म ‘देवदास’ के लिए लोकप्रिय फिल्म का अवॉर्ड जीता था. इस फिल्म में शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय, माधुरी दीक्षित, किरण खेर और जैकी श्रॉफ जैसे अन्य कलाकार थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसके बाद साल 2005 में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी की ‘ब्लैक’ को हिंदी में बेस्ट फीचर फिल्म का अवॉर्ड मिला था. 2005 में आई भंसाली निर्देशित फिल्म ने हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार जीता.
साल 2014 में प्रियंका चोपड़ा की ‘मैरी कॉम’ के लिए भी लोकप्रिय फिल्म का अवॉर्ड जीता था. वास्तव में, उन्होंने प्रियंका को बोर्ड पर लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. संजय लीला भंसाली ने साल 2015 में भी एक राष्ट्रीय पुरस्कार जीता था.
रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और प्रियंका अभिनीत, भंसाली की 2015 की पीरियड रोमांस बाजीराव मस्तानी ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान दिलाया. फिल्म बाजीराव मस्तानी ने उन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान दिलाया.
साल 2018 में ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिए बेस्ट डायरेक्टर और दीपिका पादुकोण की ‘पद्मावत’ के लिए बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था. भंसाली की इस फिल्म में दीपिका और रणवीर के साथ शाहिद कपूर भी थे. पद्मावत के एल्बम में घूमर, खली बली, एक दिल एक जान और बिन्ते दिल जैसे यादगार गाने शामिल थे.
संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ 5 मुख्य कैटेगरी में नेशनल अवॉर्ड अपने नाम कर चुकी है. इस फिल्म के लिए संजय लीला ने बेस्ट एडिटिंग का भी अवॉर्ड जीता. इस फिल्म में आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिका निभाई थी, जिन्होंने 69वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बेस्ट एक्ट्रेस का सम्मान भी जीता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -