Hema Malini के प्यार में पागल थे संजीव कुमार, पर शादी से कतराने लगे थे एक्टर! वजह जानकर हैरान रह जाएंगे
संजीव कुमार ने हेमा मालिनी के साथ फिल्म सीता और गीता में काम किया था. इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्हें हेमा से बइंतेहा मोहब्बत हो गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउस वक्त हेमा मालिनी और धर्मेंद्र इतने करीब नहीं आए थे, तब संजीव का रास्ता साफ था. लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मंजूर था. ऐसा भी हुआ जब संजीव कुमार का रिश्ता हेमा मलिनी के घर भेजा गया था.
हेमा मालिनी की मॉम जया चक्रवर्ती थी इस रिश्ते से खुश थीं पर उनकी एक शर्त ने संजीव कुमार को हिला कर रख दिया था. संजीव से हेमा की मॉम ने कहा था कि हेमा शादी के बाद भी अपना काम जारी रखेंगी. साल 1991 में एक इंटरव्यू में हेमा मालिनी ने इस बात का जिक्र किया था कि संजीव को तो एक आदर्श बहू चाहिए थी जो उनकी मां की सेवा करे और घर के काम करें. ऐसे में हेमा ने शादी से इनकार कर दिया था.
वहीं सुलक्षणा पंडित संजीव से मोहब्बत करती थीं पर संजीव कुमार हार्टब्रोकन थे ऐसे में उन्होंने सुलक्षणा का प्रपोजल रिजेक्ट कर दिया था.
इसके बाद संजीव ने शादी के बारे में सीरियसली सोचना छोड़ दिया. वहीं उनके दिमाग में शादी को लेकर एक डर भी था. संजीव कुमार का मानना था कि अगर उन्होंने शादी की तो यंग एज में ही उनकी मौत हो जाएगी.
बताया जाता है कि संजीव कुमार के मन में ये डर बचपन से था कि अगर वे शादी करेंगे और उन्हें बेटा हुआ तो बच्चे की 10 साल की उम्र होते ही उनकी मौत हो जाएगी.
ये डर उनके मन में इसलिए बैठा क्योंकि उनके पिता की मौत भी तब हुई थी जब संजीव के बड़े भाई 10 साल के हुए थे. वहीं जब बड़े भाई का बेटा भी 10 साल का हुआ तो उनकी भी मौत हो गई.
ऐसे में संजीव कुमार ने तय कर लिया था कि वे शादी ही नहीं करेंगे. उनका कहना था कि हमारे परिवार में किसी भी मर्द ने 50 साल पार नहीं करे. उन्होंने हेमा के एपिसोड के बाद तय किया कि वे अब शादी नहीं करेंगे.
ऐसे में अपने जीवन में रंगत लाने के लिए उन्होंने अपने भाई के बेटे को गोद ले लिया. अब जब भाई का बेटा 10 साल का हुआ तो संजीव कुमार की मौत हो गई. 47 साल की एज में संजीव कुमार की मौत हार्ट अटैक से हो गई थी. वे अपने कमरे में मृत पाए गए थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -