पंडित ने कहा एक्ट्रेस नहीं बन सकती, जॉ सर्जरी कराने की मिलती थी सलाह, फिर दे डाली 2000 करोड़ की फिल्म
ये एक्ट्रेस कोई और नहीं दंगल गर्ल यानी सान्या मल्होत्रा हैं. सान्या ने काफी मुश्किलों से जूझकर आज इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसान्या मल्होत्रा ने 2016 में आमिर खान की ब्लॉकबस्टर स्पोर्ट्स ड्रामा ‘दंगल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 2024 करोड़ रुपये ग्रास कलेक्शन किया था और ये भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में सान्या ने खुलासा किया कि उनकी मां उन्हें एक पंडित के पास ले गई थी जिसने कहा था कि वे एक्ट्रेस नहीं बन सकतीं. सान्या ने ये भी खुलासा किया कि जब वह बिना मेकअप और ऑडिशन देने जाती थी तो उन्हें जॉ सर्जरी की सलाह दी जाती थी.
दरअसल इंटरनेट सेंसेशन उर्फी जावेद के पॉडकास्ट अनकैंसिलेबल पर बात करते हुए, सान्या ने ये खुलासे किए. उन्होंने बताया कि उन्हें ऑडिशन देते समय काफी खराब एक्सपीरिंयस हुए हैं. सान्या ने बताया, जॉ रिकंस्ट्रक्शन, मुझे अभी भी याद है. मैंने कहा, 'क्या?'
सान्या ने आगे कहा, “वे अब कुछ नहीं कहते हैं. लेकिन मुझे पता है कि मैं इतना कॉन्फिडेंट हूं कि मैं आपको बता भी नहीं सकती, लेकिन निश्चित रूप से, यह उतार-चढ़ाव वाला होता है. खासकर पीरियड्स के दौरान, मुझे एंडोमेट्रियोसिस भी है, मेरी ओवरी में एक सिस्ट है. लेकिन मैं इतनी कॉन्फिडेंट थी कि जब मैं मुंबई आई तो बिना हेयर्स बनाए और मेकअप किए ऑडिशन के लिए जाती थी.’
सान्या ने कहा, “मुझे यकीन था कि मुझे मेरी एक्टिंग के दम पर सिलेक्ट कर लिया जाएगा. स्कूल में बेशक मेरी मूंछें हुआ करती थीं. एक लड़के ने इसके लिए मेरा मज़ाक उड़ाया, और मैंने जवाब दिया, 'ठीक है, तुम्हारे पास एक भी नहीं है' उस उम्र में भी मुझे यकीन था कि मैं हीरोइन बनूंगी.''
यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें अपने पैरेंट्स से सपोर्ट मिला या उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा था, इस पर सान्या ने कहा, “वे दोनों काफी प्रोत्साहित करने वाले थे… मेरी मां की एक शर्त थी, कि मैं पहले अपनी एजुकेशन पूरी कर लूं… वह चाहती थीं कि मैं अपनी पोस्ट-ग्रेजुएशन पूरी कर लूं. मुझे हैरानी हुई, मेरे पिता ज्यादा इनकरेज करते थे.
इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया,” मेरी मां मुझे कम से कम तीन पंडित जी के पास ले गईं, सभी ने कहा कि मुझे अभिनय नहीं करना चाहिए और यह मेरे लिए सही रास्ता नहीं है. उन्होंने मेरी मां से कहा कि मैं इकोनॉमिक्स की पढ़ाई करूंगी और बैंक में नौकरी करूंगी. मैंने कहा, ये पॉसिबल नहीं नहीं है
वर्कफ्रंट की बात करें तो सान्या मल्होत्रा को पिछले साल ‘कठहल’, ‘जवान’ और ‘सैम बहादुर’ में देखा गया था.
इस साल एक्ट्रेस ‘मिसेज’ और ‘बेबी जॉन’ में दमदार एक्टिंग करती हुई नजर आएंगीं. फैंस सान्या की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -