Sara Ali Khan ने साल 2019 को बताया गलतियों का साल, कहा- हर टाइम चाहती थी अटेंशन, हो गई थी लाउड
सारा अली खान ने कहा कि उन्होंने अपने करियर के पहले कुछ वर्षों में किया था. अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा ने फिल्म केदारनाथ से शुरुआत की और इसके बाद ब्लॉकबस्टर 'सिम्बा' के साथ काम किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा अली खान बैक-टू-बैक क्रिटिकल 'लव आज कल' और 'कुली नंबर 1' में दिखाई दी. जबकि सारा ने अक्सर कहा है कि वह 'लव आज कल' में अपने प्रदर्शन से कितनी नाखुश हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 'कुली नंबर 1' ने उनका सक्सेस की बस नीचे उतार दिया.
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में उन्होंने साल 2019 को 'गलतियों का साल' कहा. उन्होंने कहा, निश्चित रूप से, मेरे करियर में शुरुआती दौर में हिचकी आई हैं, और मुझे लगता है कि अब वास्तव में क्या हुआ है कि मैंने इसके लिए खुद को माफ करने का फैसला किया है. मैं इसके लिए खुद पर बहुत सख्त था, जो जरूरी भी था, लेकिन अब आगे बढ़ने का समय आ गया है. ''
उन्होंने आगे कहा, मैं सारा की एक छवि को पूरा करना चाहती हूं, मैं सारा को एक्सप्लोर करना, समझना और बढ़ने देना चाहती हूं. सामान्य तौर पर मैंने 2019 में यह एक बड़ी गलती की है. मैं इसे अपने स्वयं के सिर में गलतियों का वर्ष कहता हूं, और अब सार्वजनिक रूप से.''
उन्होंने कहा, ''मैंने बस एक के बाद एक गलतियां कीं. मैं बहुत जोर से बात कर रही थी, मैं ओवरएक्साइटेड बिहेव कर रही थी और हमेशा अटेंशन चाहती थी. यह एक ऐसी जगह से आया था जिसे मैं पूरी तरह से नहीं समझती. मैं सोचने लगी कि लोग बिंदास गर्ल को पसंद करते हैं, इसलिए वह इतनी बिंदास हो गई कि यह लगभग परेशान करने वाली हो गई, और यह स्क्रीन पर भी दिखाई दी. मुझे अब इसके बारे में पता है.''
अपने फेलियर को लेकर सारा अली खान का कहना है कि इससे उन्होंने और अधिक मेहनत करने के बारे में सोचा और सीखा. ये उनके लिए एक सबक की तरह है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा मिस्ट्री थ्रिलर गैसलाइट में और उसके बाद लक्ष्मण उटेकर की नई फिल्म में नजर आएंगी. उनके पास पीरियड ड्रामा ऐ वतन मेरे वतन भी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -