एक्सप्लोरर
Sara Ali Khan Shubman Gill: क्या शुभमन गिल को दिल दे बैठी हैं सारा अली खान? वो 5 मौके जब डेटिंग की अफवाहों ने बटोरीं सुर्खियां
Sara Ali Khan Shubman Gill - सारा अली खान एक्टिंग के साथ अपने लुक्स और फैशन सेंस से भी फैंस के बीच काफी फेमस हैं. इन दिनों वो भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ डेटिंग को लेकर सर्खियों में हैं.
![Sara Ali Khan Shubman Gill - सारा अली खान एक्टिंग के साथ अपने लुक्स और फैशन सेंस से भी फैंस के बीच काफी फेमस हैं. इन दिनों वो भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ डेटिंग को लेकर सर्खियों में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/d3fd367b35ae93cea31f1de69587caec1675337603898276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा अली खान- शुभमन गिल
1/6
![सारा अली खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस का नाम कई सेलेब्स से जुड़ चुका हैं. जिसमें से क्रिकेटर शुभमन गिल भी है. दोनों को कभी रेस्टोरेंट तो कभी फ्लाइट में एकसाथ देखा जा चुका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/cb11330382eceaa40afb5c9725fbeb6bf67ef.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा अली खान अक्सर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस का नाम कई सेलेब्स से जुड़ चुका हैं. जिसमें से क्रिकेटर शुभमन गिल भी है. दोनों को कभी रेस्टोरेंट तो कभी फ्लाइट में एकसाथ देखा जा चुका है.
2/6
![सारा और शुभमन की डिनर डेट - दरअसल सारा और शुभमन की डेटिंग की अफवाहें तब सामने आने लगी थी जब दोनों को अगस्त 2022 में एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए देखा गया था. दोनों का इस दौरान एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसे टिकटॉकर उज्मा मर्चेंट (@uxmiholics) द्वारा शेयर किया गया था. वीडियो में सारा अली खान और शुभमन गिल को मुंबई के बास्टियन में डिनर करते हुए देखा गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/d8f8dedc0591f3b913dbcdf0fdea268762861.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा और शुभमन की डिनर डेट - दरअसल सारा और शुभमन की डेटिंग की अफवाहें तब सामने आने लगी थी जब दोनों को अगस्त 2022 में एक रेस्टोरेंट में डिनर करते हुए देखा गया था. दोनों का इस दौरान एक वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसे टिकटॉकर उज्मा मर्चेंट (@uxmiholics) द्वारा शेयर किया गया था. वीडियो में सारा अली खान और शुभमन गिल को मुंबई के बास्टियन में डिनर करते हुए देखा गया था.
3/6
![दिल्ली में सारा और शुभमन – इसके बाद सारा और शुभमन को अक्टूबर 2022 में दिल्ली के एक होटल से बाहर निकलते हुए देखा गया था. जिसके बाद एक बार फिर दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/b2f53d14426264fb9a7ad57fb18748a9337a5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दिल्ली में सारा और शुभमन – इसके बाद सारा और शुभमन को अक्टूबर 2022 में दिल्ली के एक होटल से बाहर निकलते हुए देखा गया था. जिसके बाद एक बार फिर दोनों के अफेयर की खबरें उड़ने लगी थी.
4/6
![सारा और शुभमन फ्लाइट में - अक्टूबर 2022 में ही सारा अली खान और शुभमन गिल का एक और वीडियो सामने आया था. जिसमें दोनों फ्लाइट में साथ सफर करते हुए देखा गया था. इस वीडियो के वायरल होते ही सारा और शुभमन के फैन्स को ये यकीन हो गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/78e7500f0178f8cff1730493789c2c6b8079e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा और शुभमन फ्लाइट में - अक्टूबर 2022 में ही सारा अली खान और शुभमन गिल का एक और वीडियो सामने आया था. जिसमें दोनों फ्लाइट में साथ सफर करते हुए देखा गया था. इस वीडियो के वायरल होते ही सारा और शुभमन के फैन्स को ये यकीन हो गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
5/6
![शुभमन का इंटरव्यू – इसके अलावा जब शुभमन गिल पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के चैट शो ‘दिल दियां गल्लां’ में शिरकत की थी तो शो में दिया उनका एक बयान भी काफी सुर्खियों में रहा था. दरअसल सोनम बाजवा ने क्रिकेटर से सवाल किया कि क्या वो सारा अली खान को डेट कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/ce8c376570c878854a600d58694bde6ce4317.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शुभमन का इंटरव्यू – इसके अलावा जब शुभमन गिल पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा के चैट शो ‘दिल दियां गल्लां’ में शिरकत की थी तो शो में दिया उनका एक बयान भी काफी सुर्खियों में रहा था. दरअसल सोनम बाजवा ने क्रिकेटर से सवाल किया कि क्या वो सारा अली खान को डेट कर रहे हैं.
6/6
![जिस पर शुभमन ने जवाब दिया,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/02/bf0dd5c0465c75fa362dfb4a42bdcfb09fc40.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जिस पर शुभमन ने जवाब दिया, "हो सकता है.." इसके बारे में और पूछताछ करते हुए, सोनम ने कहा "सारा का सारा सच बोलो" और उनके बात पर शरमाते हुए शुभमन ने कहा था कि - "सारा दा सारा सच बोल दिया..हो सकता है, शायद नहीं.."
Published at : 02 Feb 2023 06:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)