हाथ में बैलून और केक लिए अब्बा Saif Ali Khan का बर्थडे सेलिब्रेट करने Kareena Kapoor के घर पहुंचीं Sara Ali Khan
सारा अली खान और इब्राहिम अली खान के ये तस्वीरें करीना कपूर खान यानि उनकी सौतेली मां के घर के बाहर की हैं. जहां ये दोनों अपने पिता सैफ अली खान का बर्थडे सेलिब्रेट करने पहुंचे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा अली खान अपने पिता सैफ के लिए बहुत ही खास गिफ्ट लेकर आई हैं. उनके हाथ में कई सारे गुब्बारे नजर आ रहे हैं. जिनपर बेस्ट डैड लिखा हुआ.
इसके अलावा सारा अली खान के हाथ में एक केक का पैकेट की भी नजर आ रहा है. इन तस्वीरों में अपने डैड का बर्थडे मनाने के लिए सारा काफी एक्साइटिड नजर आ रही हैं.
वहीं सारा अली खान के साथ उनके भाई इब्राहिम अली भी नजर आए. जो इस दौरान काफी कूल लुक में दिखे. इब्राहिम के हाथ में भी इस दौरान एक गिफ्ट नजर आया.
वहीं करीना के घर जाने से पहले सारा और इब्राहिम को पैपराजी ने नमस्ते कहा तो एक्ट्रेस ने भी उनको मनस्ते बोला. लेकिन दोनों ने एकसाथ कोई पोज नहीं दिया.
पिता सैफ अली खान का बर्थडे मनाने के लिए सारा अली खान बहुत ही खूबसूरत लुक में पहुंची थी. उन्होंने व्हाइट कलर का एक चिकनकारी सूट पहना हुआ था और बालों का खुला रखा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -