Diwali Party 2022: गोल्डन शिमरी लहंगे में बला की हसीन लगीं सारा अली खान, देखते बन रहा है पटौदी प्रिंसेज का अंदाज
इन दिनों जहां देखो वहां दिवाली की सजावट है और लोग इस त्योहार को मनाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. बॉलीवुड में तो इन दिनों खूब पार्टियां हो रही हैं. बीते 20 अक्टूबर की रात मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा (Manish Malhotra) के घर दिवाली पार्टी (Diwali Party 2022) थी. इस पार्टी में पटौदी प्रिंसेज सारा अली खान भी पहुंची, जिनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमनीष मल्होत्रा की इस पार्टी की शान बढ़ाने एक से बढ़कर एक सितारे पहुंचे, लेकिन बॉलीवुड के चर्चित भाई बहन की जोड़ी लाइमलाइट में न रहे ऐसा कैसे हो सकता है.
तस्वीर में आप देख सकते हैं सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ इस पार्टी में पहुंची हैं. दोनों भाई बहन की शान-ओ-शौकत देखने लायक रही.
इस दौरान इब्राहिम अली खान ब्लैक कलर का कुर्ता पायजामा पहने दिखे. उन्होंने मैचिंग मास्क भी लगा रखा था.
बात सारा अली खान के लुक की करें तो उन्होंने गोल्डन रंग का चमकदार लहंगा पहना था, जिसमें वह किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही थीं.
सारा ओपन हेयर स्टाइल, गले में खूबसूरत सा चोकर नेकलेस और हाथों में लहंगे से मैच करती हुई चूड़ियां पहने हुए नजर आईं.
अपने इस ओवर ऑल लुक में सैफ अली खान की लाडली सारा ने अपनी खूबसूरत मुस्कान से चार चांद लगा दिया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -