एक्सप्लोरर
Sara Ali Khan को कहा जाता था 'झल्ली', कहा- 'मुझे कहते थे कि बैठना तक नहीं आता, लेकिन आज...'
सारा अली खान भले ही रॉयल्टी के लिए पैदा हुई हों, लेकिन उनका कहना है कि वो एक मिलेनियल किड नहीं हैं. इन दिनों सारा अली खान अपनी वेब फिल्म 'गैस लाइट' को प्रमोट कर रही हैं.

Sara Ali Khan को कहा जाता था 'झल्ली'
1/7

सारा अली खान अपने नो फिल्टर अंदाज के लिए जानी जाती हैं. उन्होंने हाल ही में बताया कि वो फैंस के सामने अपने असली अवतार में रहना चाहती हैं.
2/7

सारा ने हाल ही में कहा कि लोग उसे 'झल्ली' कहते थे और यह भी सुझाव देते थे कि उन्हें एडिकेट्स सीखने की जरूरत है.
3/7

उन्होंने बताया, “लोग मुझे फिनिशिंग स्कूल भेजना चाहते थे. वो बोलते थे इसको बैठना नहीं आता, बोलना नहीं आता, कुछ भी बोल देती है, झल्ली जैसी जाती है.'
4/7

उन्होंने बताया, "अब, यह एक प्रवृत्ति बन गई है. अब सब गीले बालों में एयरपोर्ट जाते हैं. पहले हर कोई मुझे सलाह देता था कि बिना ब्लो-ड्राई किए एयरपोर्ट न जाऊं. लेकिन अब, जब मैं इसे करती हूं, तो बाकी सभी भी ऐसा करते हैं."
5/7

सारा अली खान ने सेलेब्स के फेक होने को लेकर भी बा
6/7

सारा ने कहा, "मुझे वास्तव में कभी-कभी मैं बनना पसंद है, हर समय मुझे किसी और के होने की उम्मीद नहीं है. मैं जो हूं उसके लिए मुझे बहुत स्वीकृति दी गई थी. इसलिए जब आपको वह होने के लिए स्वीकार किया जाता है जो आप हैं, तो आप कोई और क्यों होंगे.''
7/7

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द पवन कृपलानी की 'गैसलाइट' की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. फिल्म में विक्रांत मैसी, चित्रांगदा सिंह, अक्षय ओबेरॉय और राहुल देव भी हैं.
Published at : 21 Mar 2023 02:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion