एक्सप्लोरर
जब इस स्टार किड को सड़क पर नाचते देख लोगों ने समझ लिया था भिखारी, आज करोड़ों में वसूलती है फीस
ये स्टारकिड आज बॉलीवुड की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस बन चुकी है. यहां तक कि ये पॉपुलैरिटी में ऐश्वर्या राय और करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं. इस एक्ट्रेस के बचपन का एक किस्सा बेहद मजेदार है.
![ये स्टारकिड आज बॉलीवुड की मोस्ट फेमस एक्ट्रेस बन चुकी है. यहां तक कि ये पॉपुलैरिटी में ऐश्वर्या राय और करीना कपूर जैसी अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं. इस एक्ट्रेस के बचपन का एक किस्सा बेहद मजेदार है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/a5120bb1837c3e79f5d862a63214b70e1723432907984209_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ऐसे कई उदाहरण हैं जब देव आनंद और रजनीकांत जैसे कई स्टार्स को लोगों ने गलती से कैब ड्राइवर या भिखारी समझ लिया था. यहां हम आज एक ऐसी ही रॉयल फैमिली की स्टार किड के बारे में बताएंगें जिन्हें लोगों ने कभी भिखारी समझकर पैसे दे दिए थे. आज ये स्टार किड बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं.
1/10
![हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वह नवाबी खानदान से हैं और उनकी फैमिली में कई सुपरस्टार्स भी हैं. जी हां आप सही समझे हम सारा अली खान की ही बात कर रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/0b2e49fa5d21dac445cb064b9ba84a8c506b4.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हम जिस अभिनेत्री की बात कर रहे हैं वह नवाबी खानदान से हैं और उनकी फैमिली में कई सुपरस्टार्स भी हैं. जी हां आप सही समझे हम सारा अली खान की ही बात कर रहे हैं.
2/10
![सारा अली खान आज ऐश्वर्या राय बच्चन, कियारा आडवाणी, सामंथा रुथ प्रभु और नयनतारा से भी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/447107bd217c430d81a0a4a8f37d55bb0fd59.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा अली खान आज ऐश्वर्या राय बच्चन, कियारा आडवाणी, सामंथा रुथ प्रभु और नयनतारा से भी ज्यादा पॉपुलर हो चुकी हैं.
3/10
![सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं और शर्मिला टैगोर की पोती हैं. सारा अपने लुक्स के साथ ही अपनी एक्टिंग से भी लोगों को दिलों पर राज करती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/85451b6efac41c5fce430209c39b862a9609d.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा अली खान सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं और शर्मिला टैगोर की पोती हैं. सारा अपने लुक्स के साथ ही अपनी एक्टिंग से भी लोगों को दिलों पर राज करती हैं.
4/10
![आज हम सारा के एक बचपन का मजेदा किस्सा यहां बताएंगें जब उन्हें लोगों ने भिखारी समझ लिया था. सारा अली खान ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस मजेदार किस्से का खुलासा किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/74ed338a9d9c7330c593524fdb20e7cc487a6.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज हम सारा के एक बचपन का मजेदा किस्सा यहां बताएंगें जब उन्हें लोगों ने भिखारी समझ लिया था. सारा अली खान ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान इस मजेदार किस्से का खुलासा किया था.
5/10
![एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वे छोटी थी तो एक दिन वे अपनी मां और पापा और भाई के साथ शॉपिंग के लिए ले गई थी. सारा ने कहा था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/04fe189b5d1c34dfbe2783a4b7d2cc826d7d7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने बताया था कि जब वे छोटी थी तो एक दिन वे अपनी मां और पापा और भाई के साथ शॉपिंग के लिए ले गई थी. सारा ने कहा था, "मैं अपने भाई के साथ बाहर थी, जो एक प्रैम में था, और हम अपनी हाउस हेल्प के साथ थे। बाहर हम तीनों थे. मैंने नाचना शुरू कर दिया. लोग मुझे पैसे देने के लिए रुके क्योंकि उन्हें लगा कि मैं भीख मांग रही हूं. मैं इसे रखा. मुझे एहसास हुआ, 'पैसे मिल रहे हैं, कुछ भी कर लो, करते रहो!'
6/10
![बाद में, जब सैफ और अमृता आए और उनकी हाउस हेल्प ने उन्हें बताया कि राहगीरों ने सारा को क्यूट समझकर पैसे दे दिए, तो अमृता ने किसी भी नॉर्मल पेरेंट्स की तरह रिएक्शन दिया था. सारा ने बताया था,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/bcc800df17ed145b5879374a1a7ea6be34974.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाद में, जब सैफ और अमृता आए और उनकी हाउस हेल्प ने उन्हें बताया कि राहगीरों ने सारा को क्यूट समझकर पैसे दे दिए, तो अमृता ने किसी भी नॉर्मल पेरेंट्स की तरह रिएक्शन दिया था. सारा ने बताया था, "मेरी मां ने कहा, 'क्यूट नहीं, ये भिखारन लगी, इसलिए पैसे दे दिए!'
7/10
![बता दें कि सारा ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी. अब तक एक्ट्रेस ‘अतरंगी रे’, ‘जरा हटके जरा बचके’ और ‘सिम्बा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. न केवल उनके ऑनस्क्रीन काम के कारण बल्कि उनके हंसमुख और विनम्र स्वभाव के कारण भी उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/b4b37d5083acc0d27d68ef534525c1b11dbb7.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि सारा ने दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ ‘केदारनाथ’ से बॉलीवुड में अपनी शानदार शुरुआत की थी. अब तक एक्ट्रेस ‘अतरंगी रे’, ‘जरा हटके जरा बचके’ और ‘सिम्बा’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. न केवल उनके ऑनस्क्रीन काम के कारण बल्कि उनके हंसमुख और विनम्र स्वभाव के कारण भी उनकी बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है.
8/10
![सारा सोशल मीडिया पर कुछ टॉप इंडियन एक्ट्रेस से भी ज्यादा पॉपुलर हैं. सारा के इंस्टाग्राम पर 45.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो ऐश्वर्या राय बच्चन (13.8 मिलियन), नयनतारा (8 मिलियन), सामंथा रुथ प्रभु (33.9 मिलियन) और कियारा आडवाणी (34.5 मिलियन) से कहीं ज्यादा हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/ac04ca3523a3fdab8138e9e8764461d2f9916.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा सोशल मीडिया पर कुछ टॉप इंडियन एक्ट्रेस से भी ज्यादा पॉपुलर हैं. सारा के इंस्टाग्राम पर 45.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं जो ऐश्वर्या राय बच्चन (13.8 मिलियन), नयनतारा (8 मिलियन), सामंथा रुथ प्रभु (33.9 मिलियन) और कियारा आडवाणी (34.5 मिलियन) से कहीं ज्यादा हैं.
9/10
![इतना ही नहीं, एक्ट्रेस कथित तौर पर प्रति फिल्म 3 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस वसूलती हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/fa64e912366b8a279464fd034ef1bc39e9457.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं, एक्ट्रेस कथित तौर पर प्रति फिल्म 3 करोड़ रुपये से ज्यादा फीस वसूलती हैं और उनकी कुल नेटवर्थ 41 करोड़ रुपये है
10/10
![सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अब जल्द ही अनुराग बसु की मेट्रो...इन डिनो में आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखाई देंगी. इस फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता और अली फज़ल ने भी अहम किरदार प्ले किए हैं. ये फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/12/56193a78f46e5cfc43d185af19155c6674756.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह अब जल्द ही अनुराग बसु की मेट्रो...इन डिनो में आदित्य रॉय कपूर के साथ दिखाई देंगी. इस फिल्म में अनुपम खेर, नीना गुप्ता और अली फज़ल ने भी अहम किरदार प्ले किए हैं. ये फिल्म इस साल सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
Published at : 12 Aug 2024 09:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)