Halloween Party Inside Pics: कोई बना प्रिंसेज तो किसी ने कैरी किया वैम्प का गेटअप, हैलोवीन पार्टी में सारा से अनन्या तक ऐसा था लुक
दिवाली पार्टी के बाद बी-टाउन में बीते दिनों हैलोवीन पार्टी की धूम रही. बीती रात शहर में तमाम स्टारकिड्स को हैलोवीन के लिए अलग-अलग लुक्स में पार्टी के लिए स्पॉट किया गया. कोई प्रिंसेज, कोई कमांडो, तो किसी ने वैम्पायर का गेटअप लिया हुआ था. चलिए दिखाते हैं पार्टी से इनसाइड तस्वीरों में स्टारकिड्स की झलकियां..
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसारा अली खान ने हैलोवीन पार्टी की कई इनसाइड तस्वीरें इंस्टाग्राम के अपने स्टोरी सेक्शन में पोस्ट किया है.
पार्टी में सारा अली खान का लुक काफी फंकी नजर आया. उन्हें सिल्वर क्रॉप टॉप और ब्लैक लेदर स्कर्ट में अपने दोस्तों के बीच ग्लैमर बिखेरते देखा गया.
तस्वीर में सारा अपनी खास दोस्त जाह्नवी कपूर संग भी पोज देती नजर आई हैं. जाह्नवी ने कॉमिक फिल्म 'द एडम्स फैमिली' के एक फिक्शनल कैरेक्टर से इंस्पायर होकर अपना गेटअप कैरी किया था.
सारा अली खान ने अनन्या पांडे के साथ भी तस्वीर शेयर की है और बर्थडे गर्ल को विश किया है. बता दें कि बीते दिन अनन्या ने अपना 24वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था.
पार्टी में अनन्या पांडे ने एसिमेट्रिक टॉप और शॉर्ट स्कर्ट में फिल्म कभी खुशी कभी गम से करीना कपूर का ऑयकॉनिक ‘पू’ का लुक कैरी किया था.
जानकारी के लिए बता दें कि इस पार्टी में अहान शेट्टी कमांडो लुक में दिखे, तो नव्या नवेली नंदा प्रिंसेज जैस्मिन के गेटअप में नजर आईं. वहीं सारा ने भी जिन-जिन की झलकें दिखाई हैं, उनमें वैम्प से लेकर कॉमिक कैरेक्टर तक नजर आए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -