एक्सप्लोरर
Actress From Royal Family: शाही राजघरानों की ये राजकुमारियां फिल्मों में कर रही हैं काम, लिस्ट में हैं कई चौंकाने वाले नाम
फिल्मों में हमने कई एक्ट्रेस को राजकुमारी और रानी का किरदार निभाते हुए देखा हैं. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कई एक्ट्रेस ऐसी हैं जो रियल लाइफ में राजकुमारी हैं और रॉयल घरानों से ताल्लुख रखती हैं.

शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली हीरोइने (Photo- Instgaram)
1/10

इस रिपोर्ट में हम आपको उन्हीं एक्ट्रेसेस की लिस्ट दिखाने जा रहे हैं जो असल जिंदगी में राजकुमारियां है और राजघरानों से ताल्लुक रखती हैं. आगे की स्लाइड्स में देखिए ये लिस्ट. (Photo- Instgaram)
2/10

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता में नजर आ चुकीं मोहिना कुमारी रीवा के शाही घराने से ताल्लुक रखती हैं.कोरियोग्राफर-डांसर से एक्ट्रेस बनी मोहिना रीवा के महाराजा मार्तण्ड सिंह की पोती हैं. (Photo- Instgaram)
3/10

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी दो शाही परिवारों की वंशज हैं. उनके नाना जे रामेश्वर राव वानापर्थी राज्य के नेता थे जबकि उनके दादा मुहम्मद सालेह अकबर हैदरी थे. (Photo- Instgaram)
4/10

फिल्म चक दे इंडिया से अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी एक्ट्रेस और क्रिकेटर जहीर खान की पत्नी सागरिका घाटगे कोल्हापुर के शाही घराने कागल से ताल्लुक़ रखती हैं. सागरिका बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर विजेंद्र घाटगे की बेटी हैं. (Photo- Instgaram)
5/10

आदिती राव हैदरी की कजिन किरण राव तेलंगाना के शाही घराने से ताल्लुक़ रखती हैं. उनके दादा जे.रामेश्वर रॉव तत्कालीन तेलंगाना राज्य के वानपर्थी रियासत के राजा थे. (Photo- Instgaram)
6/10

फिल्म 'मैंने प्यार किया' से फिल्मों में अपना करियर शुरू करने वाली एक्ट्रेस भाग्यश्री बॉलीवुड एक रियल लाइफ प्रिंसेस हैं. वो महाराष्ट्र स्थित सांगली के शाही पटवर्धन घराने से ताल्लुक़ रखती हैं. उनके पिता विजयसिंह राव माधव राव पटवर्धन सांगली के राजा थे. (Photo- Instgaram)
7/10

एक्ट्रेस सारा अली खान भी शाही खानदान से ताल्लुक रखती हैं उनके दादा मंसूर अली खान पटौदी के नवाब थे. उनके पिता एक्टर सैफ अली खान है. (Photo- Instgaram)
8/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान नवाब खानदान से ताल्लुक रखती हैं. उनके पिता मंसूर अली खान साल 1952 से 1971 तक पटौदी के नवाब रहे हैं. सोहा के दादा इफ्तिखार अली खान, पटौदी खानदान के आठवें नवाब थे और उनकी दादी साजिदा सुल्तान भोपाल की बेगम थीं (Photo- Instgaram)
9/10

बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया सेन और राइमा सेन दोनों बहनें हैं और दोनों शाही परिवार की राजकुमारियां हैं. उनके पिता भारत देव वर्मा त्रिपुरा राजघराने से हैं और उनकी मां मुनमुन सेन बड़ौदा रियासत के राजा सयाजीराव गायकवाड़ की तीसरी बेटी हैं. इतना ही नहीं, रिया और राइमा की दादी इला देवी भी कूच बिहार की राजकुमारी थीं. (Photo- Instgaram)
10/10

सोनल चौहान के पास न केवल राजपूतों का सरनेम है बल्कि उनकी रॉयल्टी भी है. वो उत्तर प्रदेश के राजपूतों के शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं. (Photo- Instgaram)
Published at : 20 Jan 2023 10:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion