एक्सप्लोरर
सारा अली खान से लेकर तापसी पन्नू तक, PCOS/PCOD के दर्द से गुजर चुकी हैं ये अभिनेत्रियां
Bollywood Actress: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं. जो अपनी लाइफ में PCOS/PCOD के दर्द से गुजर चुकी हैं. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ही अपने फैंस के साथ किया था.
![Bollywood Actress: बॉलीवुड में कई ऐसी हसीनाएं हैं. जो अपनी लाइफ में PCOS/PCOD के दर्द से गुजर चुकी हैं. इसका खुलासा खुद एक्ट्रेस ने ही अपने फैंस के साथ किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/70a702567bbb617c338e8f3686d255cc1729774990161276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पॉलीसिस्टिक ओवेरियन सिंड्रोम ( PCOS) या पॉली सिस्टिक डिसऑर्डर (PCOD) महिलाओं में होने वाली एक हार्मोनल समस्या है. जिससे सिर्फ आम महिलाएं ही नहीं बल्कि बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस भी गुजर हैं. इन अभिनेत्रियों ने इसके बारे में खुद जानकारी देते हुए खुलकर बात की थी. जानिए उन्होंने क्या कहा था.
1/8
![सारा अली खान – सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस एक्ट्रेस सारा अली खान की. जिन्होंने साल 2018 में एक टॉक शो के दौरान PCOD के बारे में बात की थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/975787f174254c38974a40004a764ff69a02e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारा अली खान – सबसे पहले बात करते हैं बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस एक्ट्रेस सारा अली खान की. जिन्होंने साल 2018 में एक टॉक शो के दौरान PCOD के बारे में बात की थी.
2/8
![एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि इसकी वजह से उनका वेट काफी बढ़ गया था. काफी वक्त से वो इसकी वजह से परेशान रही थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/2891305dff74f254afa64247c3558468ea4da.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि इसकी वजह से उनका वेट काफी बढ़ गया था. काफी वक्त से वो इसकी वजह से परेशान रही थी.
3/8
![तापसी पन्नू – इस लिस्ट में एक्ट्रेस तापसी पन्नू का भी नाम है. एक्ट्रेस ने इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि, जब वो कॉलेज में थी, तब इससे गुजरी थी. इसके लिए कोई दवाई भी नहीं है. सिर्फ एक स्टेरॉयड है, जो बिल्कुल स्वस्थ समाधान नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/7e9f4e08b980f3cfdc71ecf0fb26354b4de07.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तापसी पन्नू – इस लिस्ट में एक्ट्रेस तापसी पन्नू का भी नाम है. एक्ट्रेस ने इसके बारे में बात करते हुए कहा था कि, जब वो कॉलेज में थी, तब इससे गुजरी थी. इसके लिए कोई दवाई भी नहीं है. सिर्फ एक स्टेरॉयड है, जो बिल्कुल स्वस्थ समाधान नहीं है.
4/8
![तापसी ने कहा था कि, इस सिंड्रोम की वजह से उन्हें बहुत ऐंठन होती थी. पीसीओएस से अगर छुटकारा पाना है तो आपको अपनी कोर की मसल्स को स्ट्रांग बनाना होगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/3c9db9daac552276476165aa59947e7e07c0d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तापसी ने कहा था कि, इस सिंड्रोम की वजह से उन्हें बहुत ऐंठन होती थी. पीसीओएस से अगर छुटकारा पाना है तो आपको अपनी कोर की मसल्स को स्ट्रांग बनाना होगा.
5/8
![सोनम कपूर – बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर भी इस बीमारी के दर्द से गुजर चुकी हैं. इसका खुलासा एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर किया था. उन्होंने बताया था कि, हाय गायज, कुछ पर्सनल बता रही हूं. पीसीओस जैसी बीमारी से कई वक्त से गुजर रही हूं. पीसीओएस या पीसीओडी एक सामान्य बीमारी है जिसे कई महिलाएं पीड़ित होती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/321bd7b6cca2eb1f14b063667b1fcef506c72.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम कपूर – बॉलीवुड की फैशन क्वीन सोनम कपूर भी इस बीमारी के दर्द से गुजर चुकी हैं. इसका खुलासा एक्ट्रेस ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर कर किया था. उन्होंने बताया था कि, हाय गायज, कुछ पर्सनल बता रही हूं. पीसीओस जैसी बीमारी से कई वक्त से गुजर रही हूं. पीसीओएस या पीसीओडी एक सामान्य बीमारी है जिसे कई महिलाएं पीड़ित होती हैं.
6/8
![सोनम ने आगे लिखा था कि, इसमें सभी के लक्षण अलग होते हैं. पीसीओएस अलग-अलग तरीकों से होता है और मैं आपसे खुद के डॉक्टर बनने या खुद ही कुछ उपाय करने से पहले किसी डॉक्टर से मिलने का आग्रह करती हूं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/f73449e55fa2a6960ec8cc1c49eea51cebd49.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सोनम ने आगे लिखा था कि, इसमें सभी के लक्षण अलग होते हैं. पीसीओएस अलग-अलग तरीकों से होता है और मैं आपसे खुद के डॉक्टर बनने या खुद ही कुछ उपाय करने से पहले किसी डॉक्टर से मिलने का आग्रह करती हूं.
7/8
![श्रुति हासन – एक्ट्रेस श्रुति हासन ने भी इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी. उन्होंने कहा था कि, वो हार्मोनल असंतुलन से होने वाली पीसीओएस और एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से जूझ रही हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/b71a8af823e756d495803ec980bdcf382ebce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
श्रुति हासन – एक्ट्रेस श्रुति हासन ने भी इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी थी. उन्होंने कहा था कि, वो हार्मोनल असंतुलन से होने वाली पीसीओएस और एंडोमेट्रियोसिस बीमारी से जूझ रही हैं.
8/8
![एक्ट्रेस ने कहा था कि, ये बीमारी नहीं, बल्कि चुनौती हैं. वो शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं, लेकिन उनका दिल कहता है कि वो फिट और हैप्पी हैं. इससे शरीर में हैप्पी हार्मोन प्रवाहित हो रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/24/c2d4f1ff7e986de163f7e972641cb516a5884.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने कहा था कि, ये बीमारी नहीं, बल्कि चुनौती हैं. वो शारीरिक रूप से स्वस्थ नहीं हैं, लेकिन उनका दिल कहता है कि वो फिट और हैप्पी हैं. इससे शरीर में हैप्पी हार्मोन प्रवाहित हो रहा है.
Published at : 24 Oct 2024 06:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)