Best Biographical Movies: सरदार उधम से लेकर Shershaah तक, ये हैं बॉलीवुड की टॉप बायोपिक, देखें पूरी लिस्ट
Best Biographical Movies: बात आज कुछ ऐसी बायोग्राफीज की जिन्हें IMDb के अनुसार, अब तक की सबसे श्रेष्ट बायोग्राफीज की लिस्ट में टॉप पर रखा गया है. यह बायोपिक्स दर्शकों की पसंद और IMDb की रेटिंग के अनुसार तय की गई हैं. आइए डालते हैं एक नज़र.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 2021 में रिलीज हुई बायोपिक ‘सरदार उधम’ (Sardar Udham) को IMDb की तरफ से सर्वाधिक 8.7 की रेटिंग मिली है. फिल्म में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) ने सरदार उधम सिंह का किरदार निभाया है, फिल्म जलियांवाला बाग़ हत्याकांड पर आधारित है.
करगिल युद्ध में शहीद हुए परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की लाइफ पर आधारित बायोपिक है ‘शेरशाह’ (Shershaah). इस बायोपिक में सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) ने कैप्टन बत्रा का रोल निभाया है. IMDb ने इस बायोपिक को 8.7 की रेटिंग दी है.
राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की शानदार एक्टिंग से सजी बायोपिक ‘शाहिद’ (Shahid) ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट शाहिद आज़मी की लाइफ से प्रेरित है. इस बायोपिक को IMDb द्वारा 8.2 की रेटिंग दी गई है.
बॉलीवुड की सबसे चर्चित बायोपिक्स में से एक ‘एम.एस. धोनी : द अनटोल्ड स्टोरी’ (M.S. Dhoni: The Untold Story) लीजेंड्री क्रिकेटर एम.एस.धोनी (M.S. Dhoni) की लाइफ पर आधारित है. इस बायोपिक में धोनी का किरदार दिवंगत स्टार सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) ने निभाया था. इस बायोपिक को IMDb द्वारा 8.0 की रेटिंग दी गई है.
आमिर खान (Aamir Khan) के शानदार अभिनय से सजी बायोपिक ‘दंगल’ (Dangal) पहलवान महावीर सिंह फोगाट से प्रेरित है. इस बायोपिक को IMDb द्वारा 8.4 की रेटिंग दी गई है.
भारत के लीजेंड्री धावक स्वर्गीय मिल्खा सिंह की लाइफ से प्रेरित बायोपिक ‘भाग मिल्खा भाग’ (Bhaag Milkha Bhaag) में फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था. इस बायोपिक को IMDb द्वारा 8.2 की रेटिंग दी गई है.
धावक से डकैत बने पान सिंह की रियल लाइफ पर आधारित बायोपिक ‘पान सिंह तोमर’ (Paan Singh Tomar) में इरफ़ान खान (Irfan Khan)ने पान सिंह का किरदार निभाया था. इस बायोपिक को IMDb द्वारा 8.2 की रेटिंग दी गई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -