एक्सप्लोरर
पति ने छोड़ा साथ...तलाक के बाद कार में बिताई रातें, बहुत दर्द से गुजरी है नीली आंखों वाली इस दिग्गज अभिनेत्री की जिंदगी
Sarika Life Story: आज हम आपको हिंदी सिनेमा की उस हसीना की लाइफ से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी नीली आंखों से पर्दे पर तो खूब दिल जीत, लेकिन रियल लाइफ में एक्ट्रेस ने काफी दर्द झेला है.
![Sarika Life Story: आज हम आपको हिंदी सिनेमा की उस हसीना की लाइफ से रूबरू करवाने जा रहे हैं. जिन्होंने अपनी नीली आंखों से पर्दे पर तो खूब दिल जीत, लेकिन रियल लाइफ में एक्ट्रेस ने काफी दर्द झेला है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/de6d810c035188919b61b27c7aeafd3e1694623744193276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारिका कमल हासन तलाक
1/6
![आज बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारिका ठाकुर की. सारिका ठाकुर ने रजिया सुल्तान, कैसे-कैसे लोग, मैं नास्तिक हूं जैसी फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम की थी. साल 1981 में फिल्म क्रांति के जरिए वो शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचीं. साल 1960 में एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुईं सारिका ने छोटी सी उम्र में ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c48800a8180.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आज बात कर रहे हैं बॉलीवुड एक्ट्रेस सारिका ठाकुर की. सारिका ठाकुर ने रजिया सुल्तान, कैसे-कैसे लोग, मैं नास्तिक हूं जैसी फिल्मों के जरिए इंडस्ट्री में अपनी पहचान कायम की थी. साल 1981 में फिल्म क्रांति के जरिए वो शोहरत की बुलंदियों तक पहुंचीं. साल 1960 में एक मध्यमवर्गीय परिवार में पैदा हुईं सारिका ने छोटी सी उम्र में ही अभिनय की शुरुआत कर दी थी.
2/6
![सारिका ने पहली बार फिल्म मझली दीदी में में महज पांच साल की उम्र में एक्टिंग की थी. दरअसल जब सारिका बेहद छोटी थीं उसी वक्त उनके पिता परिवार को छोड़कर कहीं चले गए थे. इसके बाद उनकी मां ने परिवार का खर्च चलाने की खातिर अपने छोटी सी बिटिया को अभिनय की दुनिया में काम करने के लिए भेज दिया. इसके बाद बाल कलाकार के तौर पर सारिका ने कई अहम फिल्मों में किरदार निभाए.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bb41a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सारिका ने पहली बार फिल्म मझली दीदी में में महज पांच साल की उम्र में एक्टिंग की थी. दरअसल जब सारिका बेहद छोटी थीं उसी वक्त उनके पिता परिवार को छोड़कर कहीं चले गए थे. इसके बाद उनकी मां ने परिवार का खर्च चलाने की खातिर अपने छोटी सी बिटिया को अभिनय की दुनिया में काम करने के लिए भेज दिया. इसके बाद बाल कलाकार के तौर पर सारिका ने कई अहम फिल्मों में किरदार निभाए.
3/6
![गहरी नीली दिलकश आंखें और गंभीर अदाकारी से सारिका ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. साल 1976 में फिल्म रक्षाबंधन में उनके काम की बेहद तारीफ हुई और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई. सारिका अस्सी के दशक की स्टार एक्ट्रेस बन चुकी थीं लेकिन इस बीच उनकी नजदीकी पहले से शादीशुदा कमल हासन की के साथ बढ़ने लगी. हालांकि कई उतार और चढ़ाव देखने के बाद उन्होंने इस रिश्ते को नाम दिया और 1988 में दोनों ने शादी कर ली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef8d46b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गहरी नीली दिलकश आंखें और गंभीर अदाकारी से सारिका ने सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा. साल 1976 में फिल्म रक्षाबंधन में उनके काम की बेहद तारीफ हुई और उनके पास फिल्मों की लाइन लग गई. सारिका अस्सी के दशक की स्टार एक्ट्रेस बन चुकी थीं लेकिन इस बीच उनकी नजदीकी पहले से शादीशुदा कमल हासन की के साथ बढ़ने लगी. हालांकि कई उतार और चढ़ाव देखने के बाद उन्होंने इस रिश्ते को नाम दिया और 1988 में दोनों ने शादी कर ली.
4/6
![कमल हासन और सारिका की दो बेटियां श्रुति और अक्षरा हैं. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में जाना पहचाना चेहरा हैं. हालांकि सारिका और कमल की शादी लंबी नहीं चल सकी और दोनों ने साल 2002 में अलग होने का फैसला किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9c68c8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कमल हासन और सारिका की दो बेटियां श्रुति और अक्षरा हैं. दोनों ही फिल्म इंडस्ट्री में जाना पहचाना चेहरा हैं. हालांकि सारिका और कमल की शादी लंबी नहीं चल सकी और दोनों ने साल 2002 में अलग होने का फैसला किया.
5/6
![कहा जाता है कि इस रिश्ते के टूटने के बाद सारिका मानसिक और आर्थिक दोनों मोर्चों पर जूझने लगीं. तलाक के वक्त सारिका के पास महज 60 रुपये थे. इस दौर को लेकर सारिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तलाक के बाद मेरे पास महज साठ रुपये और एक कार थे. मैं अपने दोस्त के यहां जाकर नहाती थी और कई दिनों तक कार में ही सड़क पर सोती रहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/032b2cc936860b03048302d991c3498fbe45b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कहा जाता है कि इस रिश्ते के टूटने के बाद सारिका मानसिक और आर्थिक दोनों मोर्चों पर जूझने लगीं. तलाक के वक्त सारिका के पास महज 60 रुपये थे. इस दौर को लेकर सारिका ने एक इंटरव्यू में बताया था कि तलाक के बाद मेरे पास महज साठ रुपये और एक कार थे. मैं अपने दोस्त के यहां जाकर नहाती थी और कई दिनों तक कार में ही सड़क पर सोती रहीं.
6/6
![हालांकि जब कमल हासन से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे इसके बारे में कोई इल्म नहीं था कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है. साथ ही उन्होंने कहा कि सारिका को सहानुभूति में मिली मदद से नफरत भी है और मुझे इसी बात से उनसे प्यार था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/09/13/18e2999891374a475d0687ca9f989d83bd027.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हालांकि जब कमल हासन से इस बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा मुझे इसके बारे में कोई इल्म नहीं था कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी खराब है. साथ ही उन्होंने कहा कि सारिका को सहानुभूति में मिली मदद से नफरत भी है और मुझे इसी बात से उनसे प्यार था.
Published at : 13 Sep 2023 10:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)