एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: जब सरोज खान ने सबके सामने लगाई थी रेखा को इस वजह से लताड़, फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस
Rekha Life: अभी तक आपने खूबसूरत औऱ दिगग्ज एक्ट्रेस रेखा की लाइफ के कई किस्से सुने होंगे. लेकिन आज जो हम आपके लिए ढूंढकर लाए हैं. वो यकीनन आपने कभी नहीं सुना होगा. चलिए जानते हैं आखिर क्या है वो किस्सा
![Rekha Life: अभी तक आपने खूबसूरत औऱ दिगग्ज एक्ट्रेस रेखा की लाइफ के कई किस्से सुने होंगे. लेकिन आज जो हम आपके लिए ढूंढकर लाए हैं. वो यकीनन आपने कभी नहीं सुना होगा. चलिए जानते हैं आखिर क्या है वो किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/5852d1471e0f142d8052aafdf31872861689594707236276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब सरोज खान ने लगाई थी रेखा को डांट
1/6
![इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि रेखा बहुत छोटी थीं तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे. जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने घर चलाने के लिए कम उम्र में ही काम शुरू कर दिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/032b2cc936860b03048302d991c3498f41b46.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बात से तो सभी वाकिफ हैं कि रेखा बहुत छोटी थीं तभी उनके माता-पिता अलग हो गए थे. जिसकी वजह से एक्ट्रेस ने घर चलाने के लिए कम उम्र में ही काम शुरू कर दिया.
2/6
![लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से नहीं बल्कि उस किस्से से रूबरू करवा रहे हैं जब पॉपुलर कोरियोग्राफर सरोज खान ने उन्हें लताड़ लगा दी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefdabb3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
लेकिन इस रिपोर्ट में हम आपको उनकी पर्सनल लाइफ से नहीं बल्कि उस किस्से से रूबरू करवा रहे हैं जब पॉपुलर कोरियोग्राफर सरोज खान ने उन्हें लताड़ लगा दी.
3/6
![ये वाक्या साल 1990 का है. जब सरोज खान रेखा को फिल्म सरोज खान ‘शेषनाग’ के लिए रेखा को डांस सिखा रही थीं. इस दौरान सरोज ने फिल्म के मेकर्स को कहा था कि वो प्रैक्टिस के लिए रेखा को टाइम पर भेज दें. लेकिन रेखा लेट हो गईं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/18e2999891374a475d0687ca9f989d830386a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये वाक्या साल 1990 का है. जब सरोज खान रेखा को फिल्म सरोज खान ‘शेषनाग’ के लिए रेखा को डांस सिखा रही थीं. इस दौरान सरोज ने फिल्म के मेकर्स को कहा था कि वो प्रैक्टिस के लिए रेखा को टाइम पर भेज दें. लेकिन रेखा लेट हो गईं.
4/6
![वहीं रेखा के आने से पहले सरोज खान की टीम ने पूरा डांस तैयार कर लिया था, लेकिन सेट पर पहुंचकर रेखा की तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने शूट कैंसिल करने की बात कही. जिसपर सरोज भड़क गईं और उन्होंने रेखा को चेतावनी दे डाली.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b6f8d7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं रेखा के आने से पहले सरोज खान की टीम ने पूरा डांस तैयार कर लिया था, लेकिन सेट पर पहुंचकर रेखा की तबीयत बिगड़ गई और उन्होंने शूट कैंसिल करने की बात कही. जिसपर सरोज भड़क गईं और उन्होंने रेखा को चेतावनी दे डाली.
5/6
![सरोज खान ने रेखा से कहा कि, आपको जिस टाइम शूटिंग पर बुलाया जाता है आप कभी नहीं आतीं, अगर आपको मेरे साथ काम करने में कोई दिक्कत है तो डांस मास्टर को बदलवा सकती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd934393.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरोज खान ने रेखा से कहा कि, आपको जिस टाइम शूटिंग पर बुलाया जाता है आप कभी नहीं आतीं, अगर आपको मेरे साथ काम करने में कोई दिक्कत है तो डांस मास्टर को बदलवा सकती हैं.
6/6
![सरोज खान की ये बात रेखा को इस कदर बुरी लगी कि वो सेट पर ही फूट फूट कर रोने लग गई थीं. बता दें कि सरोज खान का 3 जुलाई 2020 को मुंबई में निधन हो गया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/17/f3ccdd27d2000e3f9255a7e3e2c4880085884.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सरोज खान की ये बात रेखा को इस कदर बुरी लगी कि वो सेट पर ही फूट फूट कर रोने लग गई थीं. बता दें कि सरोज खान का 3 जुलाई 2020 को मुंबई में निधन हो गया था.
Published at : 17 Jul 2023 06:26 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion