Scenes Changed Indian Cinema: Bollywood के फिल्माए गए वो सीन्स जिन्होंने सिनेमा के इतिहास में रोमांस की परिभाषा बदल कर रख दी
एक जमाना था जब बॉलीवुड की फिल्मों में छोटे से छोटे इंटिमेट सीन को भी दिखाने के लिए अलग अलग तरीको का इस्तेमाल किया जाता था. जैसे अंधेरा हो जाना, फूलों का मिलना, दरवाजा बंद हो जाना...हालांकि 80 के दशक से ऐसी कई फिल्में आई जिसमें फिल्माए गए सीन्स ने सोशल टैबू को तोड़ने का काम किया. चलिए जानते है ऐसी ही कुछ फिल्मों के बारे में-
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटिप-टिप बरसा पानी: इस लिस्ट में सबसे पहले 1994 में आई फिल्म मौहरा फिल्म का वो गाना शामिल है, जिसमें अक्षय कुमार और रवीना टंडन ने ऑडिएंस को पागल कर दिया था. टिप-टिप बरसा पानी आज तक लोगों के जहन में बसा हुआ है.
रंगीला: इस फिल्म में उर्मिला मार्तोंडकर और जैकी श्रॉफ की जोड़ी धमाल मचाने में कामयाब रही थी, फिल्म का गाना 'हाय रामा' में उर्मिला किसी देवी के अवतार से कम नहीं लग रही थीं. गाने में जैकी और उर्मिला का डांस जबरदस्त था. और आज तक लोग इसे सुनना पसंद करते हैं.
जिस्म: इस फिल्म में जॉन अब्राहम और बिपाशा की सेंशुअल केमेस्ट्री को आलोचना के साथ साथ खूब सारा प्यार मिला था.
रहना है तेरे दिल में: 2001 में आई इस फिल्म का गाना 'जरा जरा' जो आज तक पॉपुलर है. इसमें आर माधवन और दिया मिर्जा की केमेस्ट्री ने रोमांस का प्यारा और संस्कारी वर्जन ऑडिएंस के सामने पेश किया था. जो आज तक लोगों की जुबां पर होता है.
मर्डर: साल 2004 में आई मर्डर फिल्म में मल्लिका शेरावत और इमरान हाशमी के केमेस्ट्री ने दिखाया कि ऑडिएंस ऐसी रोमांटिक फिल्में देखना कितना पसंद करती हैं.
गोलियों की रासलीला राम-लीला: इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के सेंसेशनल केमेस्ट्री ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. फिल्म का गाना 'अंग लगा दे रे' में फिल्माए गए इंटीमेट सीन्स तगड़े हैं.यह मर्यादा की हद को ध्यान में रख कर बनाया गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -