Anil Kapoor House: जिम से लेकर मिनी थिएटर तक, अंदर से ऐसा दिखता है अनिल कपूर का लग्जरी बंगला, Inside तस्वीरें
हाल ही में अनिल कपूर ने अपने मुंबई के बंगले की एक झलक फैन्स को दिखाई थी. अनिल ने एशियन पेंट्स के यूट्यूब चैनल के लिए एक वीडियो में अपना घर दिखाया था. (Photo: Asian Paints/YouTube)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअनिल कपूर ने जो वीडियो शेयर किया है, उसकी शुरुआत में अनिल कपूर बताते हैं कि उन्होंने इस घर को अपने पसीने और प्यार से तैयार किया है.
वो कहते हैं कि घर की हर एक ईंट को अपने खून और पसीने के साथ आंसुओं से तैयार किया है. इस पूरी यात्रा में कोई किस्मत, धोखा या फिर तुक्का नहीं है. ये सब विशुद्ध रूप से हमारी मेहनत, खून-पसीने का नतीजा है. (Photo: Asian Paints/YouTube)
अनिल कपूर इस दौरान बताते हैं कि वो अपने परिवार के साथ इस घर में सोनम के जन्म के बाद ही शिफ्ट हुए थे. इस दौरान अनिल घर का लिविंग स्पेस दिखाते हैं. जहां दो विंग चेयर्स के साथ एक वुडन टेबल और कुछ किताबें दिखाई देती हैं. साथ ही कुछ नक्काशीदार आइने भी दिखते हैं.
इस दौरान अनिल कपूर बताते हैं कि सोनम का जन्म ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुआ था, जहां से उसे हम सीधे इस घर में लेकर आए थे. उस वक्त मैंने यहां सिर्फ एक फ्लोर खरीदा था.
उसके बाद एक और फ्लोर खरीदा फिर तीसरा और ग्राउंड फ्लोर भी खरीद लिया. दरअसल मैंने एक अपार्टमेंट की बिल्डिंग खरीदी थी जिसे बाद में बंगले में तब्दील कर लिया.
इसके बाद अनिन कपूर घर का ग्रीन टेरेस दिखाते हैं. जहां अलग-अलग तरीके के पौधे और फूल देखने को मिलते हैं. साथ ही यहां पर बैठने के लिए खूबसूरती से फर्नीचर भी फिक्स किया गया है. अनिल बताते हैं कि ग्रीन टेरेस उनकी पत्नी सुनीता और सास का पैशन प्रोजेक्ट था जो उन दोनों ने तैयार किया है. (Photo: Asian Paints/YouTube)
इसके अलावा अनिल कपूर के घर में एक जिम एरिया भी है. जहां एक्टर अक्सर एक्सरसाइज करते हुए नजर आते हैं.
साथ ही घर में एक मिनी थिएटर रूम भी बनाया गया है. जिसमें पूरी फैमिली मूवी एंजॉय करती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -