200 करोड़ के बंगले में रहते हैं Shahrukh Khan, पत्नी गौरी ने किया है डिजाइन, देखें 'मन्नत ' की Inside तस्वीरें
शाहरुख ने ये बंगला 13.32 करोड़ रुपए में खरीदा था.जिसे नो जन्नत का देना चाहते थे,लेकिन बाद में इसका नाम मन्नत रखा गया.इस बंग्ले में कई पुरानी फिल्मों की शूटिंग की गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबाहर से ऐसा दिखता है शाहरुख का घर मन्नत
गौरी की मानें तो उन्हें इस घर को सजाने में चार साल लगे.और बड़ें ही प्यार से उन्होंने इस घर की सभी चीजें इक्ट्ठा की ताकि ये एकदम परफेक्ट लगे.
गौरी ने घर में शाहरुख के कई फिल्मों के किरदार को दीवारों पर संजोया है.जो घर की खूबसूरती और बढ़ा देते हैं.
शाहरुख के घर में एक सिनेमा हॉल भी जहां वो जब चाहे मूवी देख सकते हैं.
घर की दीवारों पर गौरी ने बहुत ही खास तरीके की कलाकारी करवाई है,जो देखने में बहुत खूबसूरत है.
शाहरुख के घर मन्नत की कीमत करीब 200 करोड़ रूपए है. उनके फैन्स उनकी और घर की एक झलक देखने के लिए घंटो घर के बाहर खड़े रहते हैं.
गौरी एक बहुत अच्छी डिजाइनर है. उन्होंने अभी तक कई घरों को डिजाइन किया है.शाहिद और मीरा का घर भी गौरी ने ही डिजाइन किया है.
गौरी ने अपने घर को सजाने के लिए देश-विदेश की चीजों का इस्तेमाल किया है.
इस घर को शाहरुख की पत्नी जो की खुद एक आर्किटेक्ट डिज़ाइनर है. उन्होंने कैफ़ फ़कीह के साथ मिलकर अपना घर डिजाइन किया है. और इसे लग्जरी रुप दिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -