Aamna Sharif Photos: अब कैसी दिखती हैं सीरियल 'कहीं तो होगा' की आमना शरीफ? सामने आई हैं उनकी ऐसी तस्वीरें
Aamna Sharif Photos: टीवी सीरियल ‘कहीं तो होगा’ में कशिश का किरदार निभाकर घर-घर पहचान बनाने वालीं खूबसूरत एक्ट्रेस आमना शरीफ (Aamna Sharif) एक बार फिर इंडस्ट्री में एक्टिव हो गई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appआमना इन दिनों अपनी वेब सीरीज ‘आधा इश्क ’ को लेकर सुर्खियों में हैं. उनका रोमा का किरदार लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
आमना ने पहली बार ‘आधा इश्क’ में ऑनस्क्रीन किसिंग सीन भी किया है. इसको लेकर प्रोड्यूसर्स-डायरेक्टअर से उनकी बहस भी हो गई.
आमना ने टीवी से लेकर बॉलीवुड होते ओटीटी प्लेटफॉर्म का सफर तय किया है. उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा.
आमना ने कुछ समय के लिए एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था. अब फिर से एक्टिव हो गई हैं.
वैसे सोशल मीडिया के माध्यम से आमना लगातार फैंस से जुड़ी रही हैं. अब उनका लुक चेंज हो गया है.
आमना के लेटेस्ट फोटोज देखकर फैंस उन पर फिदा हो गए हैं. आमना को लेकर उनका प्यार अब भी बरकरार है.
हर तरह के आउटफिट में आमना अब भी कमाल लगती हैं. चाहे वो शॉर्ट ड्रेस हो या फिर साड़ी, सभी में वह खूबसूरत और ग्लैमरस दिखती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -